scriptफतेहपुर में मतदान शुरू, कुछ जगह वोटिंग मशीनें खराब होने की सूचना | Fatehpur Lok Sabha Voting Live Update Raja Bhaiya and SP Leader House | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर में मतदान शुरू, कुछ जगह वोटिंग मशीनें खराब होने की सूचना

फतेहपुर लोकसभा से बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति, बसपा ने सुखदेव प्रसद वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व सांसद राकेश सचान को मैदान में उतारा है।

फतेहपुरMay 06, 2019 / 11:12 am

रफतउद्दीन फरीद

Voting

वोटिंग

फतेहपुर. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये सोमवार को यूपी की जिन 14 सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं उनमें पूर्वांचल की हाई प्रोफाइल और हॉट सीट बनी फतेहपुर लोकसभा सीट भी हैं। यहां सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गयी। अभी कुछ बूथें पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर आ रही है। यहां बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति को दोबारा कैंडिडेट बनाया है तो गठबंधन की ओर से बसपा ने सुखदेव प्रसाद वर्मा को मैदान में उतारा है।
सपा छोड़कर गए पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस कैंडिडेट हैं। कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने करना शुरू कर दिया है। 1373 मतदान केन्द्रों के 2045 बूथों पर मतदान शूरू हो चुका है। इनमें 135 संवेदनशील बूथ भी शामिल हैं, जिनपर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं। फैतेहपुर के कुल 18 लाख 35 हजार 245 मतदाताओं में 9 लाख 87 हजार 450 पुरुष और 8 लाख 32 हजार 925 महिला वोटर शामिल हैं। इसके अलावा 3650 सर्विस व 8553 दिव्यांग और 60 किन्नर मतदाता भी अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र को 12 जोन 141 सेक्टर में बांटा गया है, 31 नोडल अधिकारियों की निगरानी में 11191 सरकारी कर्मचारीयों को मतदान का जिम्मा सौंपा गया है। पारदर्शिता के लिये वेबकास्टिंग की व्यवस्था 204 बूथों पर की गयी है। इसके अलावा 90 आदर्श बूथ, छह सखी बूथ और 26 बैरियर बनाए गए हैं। जिले की सीमाएं मतदान होने तक सील की जा चुकी हैं। 49 टीमें लगातार मतदान की वीडियोग्राफी कर रही हैं।
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें फतेहपुर, जहानाबाद, बिन्दकी, अयाह शाह, खागा और हुसैनगंज विधानसभा सीट शामिल हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर संसदीय सीट पर 58.55 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बसपा के अफजल सिद्दीकी को एक लाख 87 हजार 206 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी की निरंजन ज्योति को 4,85,994 वोट मिले थे वहीं बसपा के अफजल सिद्दीकी को 2,98,788 वोट मिले सपा के राकेश सचान 1,79,724 वोट पाये थे और कांग्रेस की उषा मौर्य को 46,588 मत मिले थे।
By Rajesh Singh

Home / Fatehpur / फतेहपुर में मतदान शुरू, कुछ जगह वोटिंग मशीनें खराब होने की सूचना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो