scriptयोगी सरकार का गौ संरक्षण का दावा फेल, सड़क पर घूम रही गायें बनीं मुसीबत | Gaushala Cow walking on road in UP Fatehpur | Patrika News
फतेहपुर

योगी सरकार का गौ संरक्षण का दावा फेल, सड़क पर घूम रही गायें बनीं मुसीबत

शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में गौशालाओं की टैग लगी गायें घूम रही है

फतेहपुरAug 01, 2019 / 06:29 pm

Akhilesh Tripathi

Nandi Goshala of the district lost to Kagji Khanapurti

Nandi Goshala of the district lost to Kagji Khanapurti

फतेहपुर. योगी सरकार ने गौ संरक्षण के लिये सूबे में गौशाला निर्माण को प्राथमिकता दी है और प्रदेश भर में कई गौशालाओं का निर्माण भी किया गया है, मगर गौशालों की दुर्दशा को लेकर आये दिन खबर सामने आती रहती है। हाल ही में प्रयागराज के गंगा पार इलाके में कादीपुर गांव में बनाए गए गोवंश आश्रय स्थल में 35 गायों की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था ।
 

फतेहपुर में सरकार की तरफ से 17 गौशाला का निर्माण किया गया है, मगर यहां की सड़कों पर खुलेआम घूम रही गाय लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गई है। शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में गौशालाओं के टैग लगी गाय घूम रही है, जिसकी वजह से शहर में आये दिन दुर्घटना भी होते रहती है। वहीं इस मामले में अधिकारियों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।
BY- RAJESH SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो