scriptहनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम | Hanuman Jayanti : Shri Hanuman Siddha Mantra Jaap ke fayde | Patrika News
त्योहार

हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

हनुमान जन्मोत्सव 8 अप्रैल को हैं

Apr 07, 2020 / 11:21 am

Shyam

हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को अंजनी सुत राम भक्त श्री हनुमान जी जयंती मनाई जाती है। इस साल 2020 में हनुमान जयंती का महापर्व बुधवार 8 अप्रैल को सर्वार्थसिद्धि योग मनाई जाएगी। सदैव ऋषि मुनियों एवं सजन्नों की सेवा सहायता करने वाले महाबली भगवान हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो इस हनुमान जयंती के दिन अपने घर पर ही हनुमान जी के इन सिद्ध मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र जप अवश्य करें। प्रसन्न होकर हनुमान आपके सारे कार्य सिद्ध कर देंगे।

हनुमान जयंती 8 अप्रैल : अपने घर में ही इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें हनुमान लला का पूजन

1- हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में बैठकर इस मंत्र 1000 बार जप करने से सभी तरह के भय का नाश हो जाता है-

मंत्र-

।। ॐ हं हनुमते नम: ।।

हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

2- द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र का जप हनुमान जयंती के दिन 251 बार लाल चंदन की माला से करने पर सभी बाधाओं से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है-

मंत्र-

।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट ।।

चैत्र पूर्णिमा : 8 अप्रैल बुधवार को करें ये चमत्कारी उपाय, जीवन का सारी अपूर्णता हो जाएगी पूर्ण

3- अनेक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन इन हनुमत मंत्र का जप ब्राह्ममुहूर्त में 108 बार स्फटिक की माला से करें-

मंत्र-

।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।

हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

4- हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय के समय हनुमान जी एक लोटा ताजे जल को चढ़ाने के बाद इस मेंत्र का जप 750 बार करने से बड़े से बड़े शत्रु और प्राणघातक रोगों पर विजय प्राप्ति हो जाती है-

मंत्र-

।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

सारे संकट दूर करेंगे संकटमोचन बजरंग बली, हनुमान जयंती पर पढ़ लें यह स्तुति

5- हनुमान जयंती के दिन जीवन के सारे संकटों से मुक्ति पाने के लिए इस हनुमान मंत्र का जप एक हजार बार करने के बाद 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

मंत्र-

।। ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

****************

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / हनुमान जयंती 2020 : जप लें इनमें से कोई एक बीज मंत्र, सिद्ध होंगे सारे काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो