scriptबुधवार: ये रहेगा रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त | Todays time for Sahri and Iftaar | Patrika News
त्योहार

बुधवार: ये रहेगा रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त

रोजा रखने वाला किसी को न तो जबान से तकलीफ पहुंचाए,
न किसी का दिल दुखाए और न कोई नुकसान पहुंचाए

Jul 15, 2015 / 02:49 pm

सुनील शर्मा

namaz roza muslim festival ramzan ramadan

namaz roza muslim festival ramzan ramadan

रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त

मुफ्ती अहमद हसन साहब: इफ्तार – बुधवार: 7.24, सहरी – गुरूवार: 4.13
दारूल-उल रजविया: इफ्तार – बुधवार: 7.27, सहरी – गुरूवार: 4.07
शिया इस्ना अशरी मस्लक: इफ्तार – बुधवार: 7.35, सहरी – गुरूवार: 3.52









मुफ्ती-ए-शहर


रमजान की अनेक विशेषताओं में से एक है कि हम मानवता का पूरा-पूरा आदर करें। रोजा रखने वाला किसी को न तो जबान से तकलीफ पहुंचाए, न किसी का दिल दुखाए और न कोई नुकसान पहुंचाए। अगर ऎसा किया गया तो यह इस्लामी शिक्षा के विरूद्ध होगा। मानवता के प्रति रोजा हमारे अन्दर यह भाव पैदा करना चाहता है कि रोजेदार इस महीने में स्वयं को इस प्रकार प्रशिक्षित करे कि वह दूसरे इंसानों के जान, माल और इज्जत का रक्षक बने।

– मुफ्ती हकीम अहमद हसन

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / बुधवार: ये रहेगा रोजा इफ्तार व सहरी का वक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो