scriptवैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ | Vaishakh Purnima 2020: Vishnu Puja Shubh Muhurt, Katha | Patrika News
त्योहार

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि, शुभ मुहूर्त

May 07, 2020 / 07:43 am

Shyam

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

आज गुरुवार 7 मई 2020 को वैशाख पूर्णिमा तिथि है। इस दिन भगवान विष्णु जी का विशेष पूजन करने का विधान है। वैशाख पूर्णिमा के के दिन ही करुणा के अवतार भगवान बुद्ध जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। वैशाख पूर्णिमा तिथि के दिन श्री भगवान का विधिवत पूजन करने के साथ श्री सत्यनारायण कथा के पाठ, श्रवण का बड़ा महत्व माना जाता है।

भगवान बुद्ध जयंतीः शांति की तलाश, प्रेरणापद कथा

वैशाख पूर्णिमा पूजा शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि 7 मई दिन गुरुवार को ब्राह्म मुहूर्त में सूर्योदय से पूर्व ही आरंभ हो जाएगी। आज सुबह गंगा में स्नान करें या फिर सादे जल में गंगाजल मिलकार स्नान करें। अपने घर के पूजा स्थल को फूलों और बंदवार से भी सजाकर भगवान विष्णु की स्थापना कर पूजन करें। घर के मंदिर में भगवान विष्णु जी पूजन भगवान बुद्ध का ध्यान करते हुये करें। एक गाय के घी का दीपक जलायें।

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में भी करें। आज के दिन बोधिवृक्ष का ध्यान करते हुए घर के तुलसी पेड़ के आस-पास दीपक जलाएं और उसकी जड़ों में दूध विसर्जित कर फूल चढ़ाएं। अगर आपके घर में कोई पक्षी हो तो आज के दिन उन्हें आज़ाद जरूर करें। सूर्यास्त के बाद उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें।

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

अकाल मौत के भय से मुक्ति मिलती है

माना जाता है कि वैशाख की पूर्णिमा को ही भगवान विष्णु ने अपने नौवें अवतार के रूप में जन्म लिया। मान्यता है कि भगवान कृष्ण के बचपन के दोस्त सुदामा वैशाख पूर्णिमा के दिन ही उनसे मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान जब दोनों दोस्त साथ बैठे तब कृष्ण ने सुदामा को सत्यविनायक व्रत का विधान बताया था। सुदामा ने इस व्रत को विधिवत किया और उनकी गरीबी नष्ट हो गई। इस दिन धर्मराज की पूजा करने की भी मान्यता है, कहते हैं कि सत्यविनायक व्रत से धर्मराज खुश होते हैं। माना जाता है कि धर्मराज मृत्यु के देवता हैं इसलिए उनके प्रसन्‍न होने से अकाल मौत का डर कम हो जाता है।

वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

सत्यनारायण कथा पाठ का महत्व

वैशाख पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्री विष्णु जी का षोडशोपचार विधि से पूजन करना चाहिए। पूजा से पूर्व केले के पत्ते का मंडप सजाकर श्री भगवान का आवाहन पूजन करें। पूजन के बाद श्री सत्यनारायण कथा का पाठ करें, इसका श्रवण परिवार के सभी सदस्य भी करें। ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

***********

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / वैशाख पूर्णिमाः आज ऐसे करें भगवान विष्णु का पूजन व इस कथा का पाठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो