scriptआयकर कानून की समीक्षा के लिए गठित कार्यबल के नए संयोजक बने अखिलेश रंजन | Akhilesh became the new head of income tax law review worlforce | Patrika News
कारोबार

आयकर कानून की समीक्षा के लिए गठित कार्यबल के नए संयोजक बने अखिलेश रंजन

केंद्र सरकार ने इस कार्यबल का गठन का पिछले साल किया था।

नई दिल्लीNov 26, 2018 / 06:44 pm

Manoj Kumar

Income Tax

आयकर कानून की समीक्षा के लिए गठित कार्यबल के नए संयोजक बने अखिलेश रंजन

नई दिल्ली। आयकर का नया कानून तैयार करने के लिए पिछले साल नवंबर में बने कार्यबल में बदलाव कर केंद्रीय आयकर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य अखिलेश रंजन को उसका नया संयोजक बनाया गया है। सरकार ने आयकर कानून, 1961 की समीक्षा तथा देश की आर्थिक जरूरतों के हिसाब से नए आयकर कानून का प्रारूप तैयार करने के लिए नवंबर 2017 में एक कार्यबल का गठन किया था। उस समय सीबीडीटी के सदस्य अरविंद मोदी को उसका संयोजक बनाया गया था।
अरविंद मोदी की सेवानिवृत्ति के बाद हुई नियुक्ति

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सहमति नहीं बन पाने के कारण कार्यबल अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप सका। इस बीच सितम्बर 2018 में मोदी सीबीडीटी से सेवानिवृत्त हो गए। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पूर्व के आदेश में मामूली बदलाव करते हुए रंजन को कार्यबल का नया संयोजक बनाया गया है और उसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 28 फरवरी 2019 तक का समय दिया गया है।

Home / Business / आयकर कानून की समीक्षा के लिए गठित कार्यबल के नए संयोजक बने अखिलेश रंजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो