scriptभूषण पावर एंड स्टील मामले के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, इलाहाबाद बैंक में 1,775 करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी | allahabad bank give info about bhushan power and steel fraud case | Patrika News
कारोबार

भूषण पावर एंड स्टील मामले के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, इलाहाबाद बैंक में 1,775 करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी

भूषण पॉवर एंड स्टील मामले में Allahabad Bank को 1,774 करोड़ रुपए नुकसान हुआ।
सीबीआई द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

Jul 14, 2019 / 10:23 am

Shivani Sharma

allahabad bank

भूषण पावर एंड स्टील मामले के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, इलाहाबाद बैंक में 1,775 करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ( Pnb ) में हुए घोटाले के बाद देश के एक और सरकारी बैंक इलाहाबाद बैंक ( Allahabad Bank ) ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक को भूषण पावर एंड स्टील ( BPSL ) द्वारा करीब 1,774 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने की सूचना दी है। इलाहाबाद बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ फोरेंसिक ऑडिट जांच के निष्कर्षों और सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर ( FIR ) के आधार पर बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) को 1,774.82 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के बारे में सूचित किया है।


बैंक ने दी जानकारी

भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बैंकिंग सिस्टम से धन का दुरूपयोग किया है। फिलहाल इस मामले में अभी जांच की जा रही है। जांच में खुलासा करते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि दिवालिया स्टील कंपनी BPSL द्वारा बैंक फंड्स और खातों में हेराफेरी करके 3,805.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के बारे में सूचना दी है। पीएनबी द्वारा कंपनी को दिए गये 4,399 करोड़ रुपए में से लगभग 85 फीसदी धनराशि को बेइमानी से अन्यत्र खर्च कर दिया गया।


ये भी पढ़ें: HDFC Bank : रविवार को ग्राहक कर सकेंगे ATM और डेबिट कार्ड का प्रयोग, बैंक ने सिस्टम अपग्रेड प्रोसेस को टाला


कंपनी ने बैंक के साथ की हेराफेरी

इलाहाबाद बैंक ने आगे कहा कि यह पाया गया कि कंपनी ने बैंक धन का दुरूपयोग किया और बैंकों के समूह से धन जुटाने के लिए खातों में हेराफेरी की है। वर्तमान में यह मामला राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ( NCLT ) में है। मामले में प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है और बैंक को अच्छी वसूली होने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और अधिक बैंक बीपीएसएल की धोखाधड़ी के बारे में सूचना दे सकते हैं क्योंकि अप्रैल में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायतों में कई अन्य बैंकों के नाम भी शामिल हैं।


सीबीआई के चेयरमैन ने दी जानकारी

सीबीआई की एफआईआर में कंपनी के चेयरमैन संजय सिंघल, वाइस चेयरमैन आरती सिंघल सहित अन्य डायरेक्टर्स के नाम संदिग्धों में शामिल हैं। सीबीआई ने कहा है, “कंपनी ने साल 2007 से 2014 के दौरान 33 बैंकों/वित्तीय संस्थानों से विभिन्न लोन सुविधाओं का फायदा उठाकर लगभग 47,204 करोड़ रुपए का कर्ज उठाया और उसे समय पर नहीं लौटाया। इसके बाद, लीड बैंक पीएनबी ने खाते को एनपीए घोषित कर दिया जिसके बाद अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने भी इस खाते को एनपीए घोषित कर दिया।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / भूषण पावर एंड स्टील मामले के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, इलाहाबाद बैंक में 1,775 करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो