scriptजनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है पूरी लिस्ट | Bank will not work 16 days in January in different locations | Patrika News
कारोबार

जनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है पूरी लिस्ट

Bank Closed: अमूमन बैंक या एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं। अगर आप भी नए साल में कोई ऐसा प्लान कर रहे जिसके लिए पैसों की जरुरत है तो जनवरी में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देख लें।

नई दिल्लीDec 30, 2019 / 02:18 pm

manish ranjan

Bank Closed

Bank will Closed 3 continuous day

नई दिल्ली। नया साल आने ही वाला है, और लोगों ने नये साल की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। इसके लिए लोग घूमने से लेकर शॉपिंग समेत कई तरह के प्लान बना रहे हैं। लेकिन इन सब प्लान में सबसे अहम होता है पैसा, जो अमूमन बैंक या एटीएम से निकाले जाते हैं। अगर आप भी नए साल में कोई ऐसा प्लान कर रहे जिसके लिए पैसों की जरुरत है तो ये खबर पढ़ें क्योंकि जनवरी के महीने में एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।
इन दिनों नही होगा कामकाज

1 जनवरी – साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को चेन्नई, एजल, गंगटोक, शिलान्ग समेत कई जगह बैंक बंद रहेंगे।

2 जनवरी – चंढीगढ में 2 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में नववर्ष के उपलक्ष्य में दो जनवरी को भी बैंक की छुट्टी रहेगी।
5 जनवरी – 5 जनवरी को रविवार होने के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

7 जनवरी – इंफाल क्षेत्र के बैंक Imoinu Iratpa के अवसर पर बंद रहेंगे

8 जनवरी – Gaan-Ngai के उपलक्ष्य में इंफाल क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा
11 जनवरी – हीने का दूसरे शनिवार को देशभर में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी

12 जनवरी – रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

14 जनवरी – मकर संक्रांति होने के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक में कामकाज नही होगा।
15 जनवरी – उत्‍तरायण पुण्‍यकाल, मकर संक्रांति/पोंगल/माघ बिहु और टुसु पूजा के उपलक्ष्य में बेंगलुरु, गुवाहाटी, चेन्‍नई और हैदराबाद में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

16-17 जनवरी- तिरुवल्‍लूर दिवस के कारण चेन्‍नई क्षेत्र के बैंकों में 16और 17 जनवरी को कामकाज नही होगा।
19 जनवरी – रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

23 जनवरी – सुभाष चंद्र बोस जयंती की वजह से 23 जनवरी को अगरतला और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 जनवरी – चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक 25 जनवरी को बंद रहेंगे।

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के कारण देशभर में के बैंक बंद रहेंगे।

30 जनवरी– सरस्‍वती पूजा के उपलक्ष्‍य में 30 जनवरी को अगरतला, भोपाल और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।
बैंक की छुट्टियों की लिस्ट आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर भी इस लिंक https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx से प्राप्त कर सकते हैं।

Home / Business / जनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो