scriptजनवरी में इन 5 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल | Bankers to strike five days in January over wage hike | Patrika News
फाइनेंस

जनवरी में इन 5 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल

21
से 24 जनवरी तक भी बैंकों की हड़ताल रहेगी और 16 मार्च के बाद अनिश्चितकाल तक हड़ताल रहेगी ।

Dec 20, 2014 / 03:22 pm

अमनप्रीत कौर

Bank Strike

Bank Strike

नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र की यूनियंस ने अगले माह पांच दिन की हड़ताल और 16 मार्च से अनिश्चित काल तक हड़ताल की घोषणा की है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉईज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने बताया कि दसवें वेतन समझौते को बेहतर व शीघ्र लागू करवाने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। शनिवार को जारी किए गए स्टेटमेंट में एआईबीईए ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मीटिंग में यह निर्णय किया है कि 7 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।


इसके अलावा 21 से 24 जनवरी तक भी बैंकों की हड़ताल रहेगी और 16 मार्च के बाद बैंक कर्मचारी अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहेंगे। यूएफबीयू में एआईबीईए, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉईज, बैंक एम्प्लॉईज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉईज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कॉन्ग्रेस, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वार्कर्स, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स शामिल हैं।

Home / Business / Finance / जनवरी में इन 5 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो