कारोबार

Aam Budget 2020 : इन्कम टैक्स में taxpayers को छूट मिलने की उम्मीद बढ़ी, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Taxpayers Expectations from Budget 2020 – हमारे देश में 60 साल तक की आयु वर्ग के लोगों की 2.50 से 5 लाख रुपये की तक आमदनी पर 5 फीसदी इनकम टैक्स लगता है।

नई दिल्लीJan 23, 2020 / 05:54 pm

Pragati Bajpai

budget 2020

नई दिल्ली: मोदी सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है। बजट आने पर करदाता यानि आम आदमी की सबसे बड़ी उम्मीद इंकम टैक्स से जुड़ी होती है। इस साल भी लोग वित्त मंत्री निर्मता सीतारमण से ऐसी ही उम्मीदें लगाएं बैठे हैं बहरहाल उनकी उम्मीदें कितनी पूरी होंगी । ये तो 1 फरवरी को ही पता लगेगा लेकिन सूत्रों की मानें तो अगर इनकम टैक्स पर गठित कमिटी की सिफारिशों अगर को हरी झंडी मिली तो एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। 6 से 7 लाख रुपये तक आमदनी को 5 फीसदी के इनकम स्लैब में आ सकती है।

6 सालों में दूसरी बार बजट के दिन शनिवार को बीएसई में होगा कारोबार

फिलहाल हमारे देश में 60 साल तक की आयु वर्ग के लोगों की 2.50 से 5 लाख रुपये की तक आमदनी पर 5 फीसदी इनकम टैक्स लगता है। लेकिन इंकम टैक्स कमेटी की सिफारिशें लागू हुईं तो 7 से 10 या 12 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स लागू हो सकता है जबकि अभी ये वर्ग 20 फीसदी टैक्स स्लैब में आता है।

इनकम टैक्स रेट घटाने की तैयारी में सरकार, स्लैब्स पर किया जा रहा है विचार

खर्च करने की क्षमता में होगी वृद्धि –

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ऐसा करके सरकार लो मिडिल क्लास तथा मिडिल क्लास को राहत दे सकती है। लो कार्पोरेट टैक्स में कटौती के बाद सरकार इस तरह का कदम उठा सकती है। आपको मालूम हो कि इस संबंध में बजट से पहले पीएमओ के साथ वित्त मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की इनकम टैक्स स्लैब में राहत को लेकर कई बैठकें हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने और करदाता की क्रयशक्ति बढ़ाके लिए सरकार ये कदम उठा रही है । इसके साथ ही जानकारों का मानना है कि इनकम टैक्स घटाने से बाजार में भी तेजी आएगी।

संबंधित विषय:

Home / Business / Aam Budget 2020 : इन्कम टैक्स में taxpayers को छूट मिलने की उम्मीद बढ़ी, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.