अगर किया चेक बाउंस तो भरना पड़ेगा इतना जुर्माना, लोकसभा में पास हुआ विधेयक
अगर आपने किसी को चेक से पैसा दिया और आपका दिया हुआ चेक बाउंस हो जाता है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

नई दिल्ली। अगर आपने किसी को चेक से पैसा दिया और आपका दिया हुआ चेक बाउंस हो जाता है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। इस मामले से जुड़े विधेयक निगोशिएबल इंश्ट्रूमेंट्स (अमेंडमेंट) बिल को लोकसभा में ध्वनि मत से पास कर दिया गया है। संसोधित विधेयक का मकसद चेक बाउंस से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई और मुआवजे को लेकर कानून बनाना है। इस कानून के बाद भविष्य में आपका दिया हुए चेक अगर बाउंस हो जाता है और आपके खिलाफ शिकायत होती है तो आपको अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए हुआ फैसला
दरअसल बैंकिंग सिस्टम में सुधार लाने औऱ चेक प्रणाली को सुधारने के लिए इस विधेयक को पास किया गया है। इस कानून को बनाने के बाद कोर्ट के पास अधिकार होगा कि चेक बाउंस मामले में वह शिकायतकर्ता को तुरंत प्रभाव से मुआवजा महैया कराने के लिए खाता धारक को निर्देश दे, मुआवजे की अधिकतम राशि चेक में लिखी राशि का 20 प्रतिशत तक हो सकता है। लेकिन चेक जारी करने वाला व्यक्ति अगर कोर्ट से बरी हो जाता है तो कोर्ट शिकायतकर्ता को भी निर्देश दे सकती है कि वह मुआवजे की राशि को ब्याज सहित लौटा दे।
वित्त राज्यमंत्री मे पेश किया बिल
आपको बता दें कि लोकसभा में इस बिल को वित्त राज्यमंत्री शिव प्रसाद शुक्ला ने पेश किया है। लोकसभा में बिल पेश करते हुए वित्त राज्यमंत्री शिव प्रसाद शुक्ल ने कहा कि इस विधेयक के बाद कानूनी अड़चने दूर होंगी और चेक तथा बैंकिंग प्रणाली में लोगों को भरोसा और बढ़ेगा। विधेयक के आने के बाद चेक बाउंस से जुड़े मामलों को निपटाने में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। इसलिए अब अगर आप किसी को चेक जारी करते हैं तो पहले सौ बार सोच लें कि आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस हो। वरना आप मुश्किल में पड़ जाएंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Finance news News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi