scriptचीन ने दिए संकेत, रक्षा बजट में करने जा रहा है बढ़ोतरी | China going to increase defence budget | Patrika News
कारोबार

चीन ने दिए संकेत, रक्षा बजट में करने जा रहा है बढ़ोतरी

अमरीका के बाद रक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाले चीन ने इस मद में भारी आवंटन का सोमवार को बचाव किया।
चीन ने इस वर्ष रक्षा बजट को और अधिक बढ़ाए जाने का इशारा किया।

नई दिल्लीMar 04, 2019 / 02:56 pm

Dimple Alawadhi

china army

चीन ने दिए संकेत, रक्षा बजट में करने जा रहा है बढ़ोतरी

नई दिल्ली। अमरीका के बाद रक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाले चीन ने इस मद में भारी आवंटन का सोमवार को बचाव किया। साथ ही उसने इस वर्ष रक्षा बजट को और अधिक बढ़ाए जाने का इशारा किया और कहा कि उसने किसी अन्य देश के लिए कोई ‘खतरा’ उत्पन्न नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


भारत की तुलना में तीन गुना अधिक है चीन का रक्षा बजट

चीन ने पिछले साल अपने रक्षा बजट में 8.1 फीसदी तक का इजाफा किया था। इससे रक्षा क्षेत्र पर उसका व्यय बढ़कर 175 अरब डॉलर हो गया, जो भारत की तुलना में तीन गुना अधिक है। वहीं उम्मीद है कि चीन के प्रधानमंत्री आज नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के दौरान अपने कामकाज के ब्योरे में सटीक आंकड़ों की घोषणा करें।

यह भी पढ़ें

LIC की ये खास पॉलिसी, 1,300 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 63 लाख रुपए


चीन रक्षा पर भारी खर्च जारी रखेगा

हालांकि एनपीसी के प्रवक्ता झांग येसुई ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में संकेत दिया कि चीन रक्षा पर भारी खर्च जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा व्यय में बढ़ोत्तरी कई अन्य ‘प्रमुख विकासशील देशों’ की तुलना में कम है। झांग ने कहा, ‘कोई देश किसी अन्य देश के लिए सैन्य खतरा है या नहीं, इसका आकलन रक्षा खर्च में बढ़ोत्तरी से नहीं बल्कि उसकी विदेश और राष्ट्रीय रक्षा नीति के आधार पर किया जाना चाहिए।’
(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / चीन ने दिए संकेत, रक्षा बजट में करने जा रहा है बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो