scriptPost Office से हर माह होगी 50000 रुपये की कमाई, 8वीं पास भी उठा सकते हैं फायदा | earn upto 50000 rs by india post giving franchisee know all details | Patrika News
फाइनेंस

Post Office से हर माह होगी 50000 रुपये की कमाई, 8वीं पास भी उठा सकते हैं फायदा

-Post Office Franchise: अगर आप भी रोजगार ( Employment ) की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) आपको बिजनेस करने का शानदार मौका दे रहा है। -सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आठवीं पास कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के जरिए अपना बिजनेस शुरू कर सकता है।-इसके लिए डाक विभाग ने पोस्टल फ्रेंचाइजी स्कीम ( Postal Franchise Scheme ) को लॉन्च कर रखा है।-इसके जरिए आप हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

नई दिल्लीJul 18, 2020 / 02:32 pm

Naveen

earn upto 50000 rs by india post giving franchisee know all details

Post Office से हर माह होगी 50000 रुपये की कमाई, 8वीं पास भी उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली।
Post Office Franchise: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच अगर आप भी रोजगार ( Employment ) की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) आपको बिजनेस करने का शानदार मौका दे रहा है। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आठवीं पास कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के जरिए अपना बिजनेस शुरू कर सकता है।

इसके लिए डाक विभाग ने पोस्टल फ्रेंचाइजी स्कीम ( Postal Franchise Scheme ) को लॉन्च कर रखा है। इसके जरिए आप हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 5 हजार का निवेश करना रहेगा। 5 हजार के निवेश आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ कर खुद का बिजनेस खोल सकते हैं। विभाग ने पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ( Post office Franchise ) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

घर बैठे राशन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का होगा हल, Online मिलेगा सारा Update, जानिए कैसे करें

सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश
बता दें कि भारतीय डाक विभाग फ्रेंचाइजी स्कीम के जरिए पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी दे रहा है। इसके लिए सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। लेकिन, हर जगह पहुंच बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी देता है। पोस्ट ऑफिस इस समय अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

50 हजार तक की कमाई
इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति ऐसी जगह पोस्ट ऑफिस को खोल सकते हैं, जहां पर इसकी सुविधा नहीं हैं। गांव-कस्बों से लेकर शहरों तक कहीं भी फ्रेंचाइजी खोली जा सकती है। इससे जुड़कर आप हर महीने औसतन 50,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। जबकि, पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको केवल 5 हजार रुपये का निवेश करना है।

SBI में खुलवाएंगे PPF Account तो हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे होगी अच्छी कमाई

दो तरह की फ्रेंचाइजी
बता दें कि पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है। पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी आप ले सकते हैं। दरअसल, देशभर में कई जगह पोस्ट ऑफिस का फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है। पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी, जिसके तहत एजेंट्स शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं। फ्रैंचाइजी मिलने के बाद आपको आपके काम के हिसाब से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है। यह हजारों रुपए महीने का हो सकता है।

कैसे करें आवेदन ( Apply For Post office Franchise )
फ्रेंचाइजी लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास होना चाहिए। बता दें कि 5 हजार रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा कराना होगा। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf से जानकारी ले सकते हैं।

Home / Business / Finance / Post Office से हर माह होगी 50000 रुपये की कमाई, 8वीं पास भी उठा सकते हैं फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो