scriptछोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही सस्ता लोन, 31 मार्च तक करें आवेदन | Emergency Credit Line Guarantee Scheme Loan for Small Businessmen | Patrika News
फाइनेंस

छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही सस्ता लोन, 31 मार्च तक करें आवेदन

– इस लोन से 1.5 करोड़ उद्योगों को फायदा ।- देशभर में इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 4.5 लाख करोड़ बांटे जाएंगे ।- अब तक ईसीएलजीएस के तहत 2.86 लाख करोड़ का लोन आबंटित हुआ ।- केंद्र ने ईसीएलजीएस की अवधि 6 महीने बढ़ाई है।

नई दिल्लीOct 02, 2021 / 01:43 pm

विकास गुप्ता

छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही सस्ता लोन, 31 मार्च तक करें आवेदन

छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही सस्ता लोन, 31 मार्च तक करें आवेदन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने 4.5 लाख करोड़ रुपए की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब 31 मार्च, 2022 तक छोटे व्यापारी सस्ते लोन का फायदा उठा सकेंगे। केंद्र सरकार ने ईसीएलजीएस के तहत लोन बांटने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दिया है।

इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का मकसद एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को सस्ता और कोलेट्रल फ्री लोन उपलब्ध कराना है, ताकि उनका कारोबार बंद नहीं हो और उत्पादन के लिए छोटे कारोबारियों को पूंजी का अभाव नहीं हो। वित्त मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न उद्योग निकायों और छोटे व्यापारियों की मांग को देखते हुए ईसीएलजीएस की समय-सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

अतिरिक्त लोन मिलेगा-
जो लोग या एमएसएमई पहले इस योजना के तहत लोन ले चुके हैं, वे भी बढ़ी हुई तिथियों का फायदा उठा सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने ईसीएलजीएस 1.0 और ईसीएलजीएस 2.0 के तहत ऋण सहायता प्राप्त की थी, वो अब 29 फरवरी 2020 या 31 मार्च 2021 तक बकाया ऋण के 10 फीसदी के बराबर अतिरिक्त लोन ले सकेंगे।

200 करोड़ तक के ऋण की सुविधा-
जिन लोगों ने इस योजना में अब तक कोई सहायता हासिल नहीं की है, वे कारोबारी 31 मार्च 2021 तक उन पर बकाया ऋण के 30 प्रतिशत के बराबर लोन ले सकेंगे। साथ ही जिन कारोबारियों को ईसीएलजीएस 3.0 के तहत चिन्हित किया गया है और जिन्होंने योजना का फायदा नहीं उठाया है, वे उन पर बकाया ऋण के 40त्न के बराबर लोन ले सकते हैं।

Home / Business / Finance / छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही सस्ता लोन, 31 मार्च तक करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो