scriptयहां मिल रहा है FD पर 7 फीसदी तक रिटर्न, एक फरवरी से नई दरें लागू | Getting 7 pc return on fixed deposits, new rates apply from February 1 | Patrika News
कारोबार

यहां मिल रहा है FD पर 7 फीसदी तक रिटर्न, एक फरवरी से नई दरें लागू

नई ब्याज़ दरें, नए डिपॉजिट तथा मैच्योर होने वाले डिपॉजिट के रिन्यूअल पर लागू होंगी
36 से 60 महीनों की समयावधि के लिए 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर होंगी लागू

Feb 03, 2021 / 09:20 pm

Saurabh Sharma

Getting 7 pc return on fixed deposits, new rates apply from February 1

Getting 7 pc return on fixed deposits, new rates apply from February 1

नई दिल्ली। बजाज फिनसर्व की ऋण एवं निवेश शाखा, बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने 36 से 60 महीनों की समयावधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में 40 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज़ दरें 1 फरवरी, 2021 से 5 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर लागू होंगी। नए डिपॉजिट तथा मैच्योर होने वाले डिपॉजिट के रिन्यूअल पर ग्राहकों को नई ब्याज़ दरों का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार पर बजट की खुमारी जारी, तीन दिन में निवेशकों की झोली में 12.35 लाख करोड़ रुपए

कम्यूलेटिव एफडी की नई दरें

समयावधि (महीनों में)पहले की ब्याज़ दरेंनई ब्याज़ दरें (1 फरवरी, 2021 से लागू)
12-236.10%6.15%
24-356.30%6.60%
36-606.60%7.00%
कुछ इस तरह से हुए बदलाव
12 महीने से 23 महीने के बीच की एफडी के लिए 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई जबकि 24 महीने से 35 महीने के बीच की एफडी के लिए 30 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि हुई है, 36 और 60 महीनों के बीच की समयावधि वाले एफडी के लिए 40 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि हुई है। ब्याज़ दरों में बदलाव के बाद, 36 महीने से 60 महीने के बीच के डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7फीसदी तक का उच्चतम रिटर्न मिलेगा, साथ ही ऑनलाइन निवेश करने वाले गैर-वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर 0.10 तक का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। इसी समयावधि के लिए, वरिष्ठ नागरिक अपने एफडी पर 0.25 फीसदी अतिरिक्त दरों का लाभ उठा सकते हैं, और किसी भी तरीके से निवेश करने पर उन्हें 7.25 फीसदी का सुनिश्चित रिटर्न प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ेंः- बजट में हुए इस एक फैसले से रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, तीन दिन में 2000 करोड़ रुपए का फायदा

नॉन-कम्यूलेटिव कम्यूलेटिव एफडी की नई दरें

समयावधि (महीनों में)मासिकतिमाहीछमाहीवार्षिक
12 – 235.98%6.01%6.06%6.15%
24 – 356.41%6.44%6.49%6.60%
36 – 606.79%6.82%6.88%7.00%
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा फायदा
ग्राहकों की श्रेणी के आधार पर ब्याज़ दरों में मिलने वाला फायदों की बात करें तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.25 फीसदी का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। ध्यान दें कि बजाज फाइनैंस ऑनलाइन एफडी में किसी भी माध्यम से निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को एक समान फायदा (ब्याज़ दरों पर 0.25 फीसदी का लाभ) मिलेगा। वहीं बजाज फिनसर्व वेबसाइट या ऐप के जरिए सीधे एफडी की बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 0.10 फीसदी का अतिरिक्त फायदा होगा। जानकारी के अनुसार बजाज फाइनैंस आपको घर बैठे निवेश करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है, और इस ऑनलाइन प्रक्रिया में शुरू से अंत तक कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है। इस तरह निवेशक अपने घर पर रहकर बड़े आराम से निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन एफडी की इस प्रक्रिया में कुछ ही मिनटों में एफडी की बुकिंग हो जाती है, और निवेशक बड़ी आसानी से एफडी पर इन आकर्षक ब्याज़ दरों का फायदा उठा सकते हैं।

Home / Business / यहां मिल रहा है FD पर 7 फीसदी तक रिटर्न, एक फरवरी से नई दरें लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो