scriptप्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना से अब नवंबर तक फ्री मिलेगा राशन, प्रति सदस्य दिया जाएगा 5 किलो गेहूं | How Can Get Free Ration On Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana,Know It | Patrika News
फाइनेंस

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना से अब नवंबर तक फ्री मिलेगा राशन, प्रति सदस्य दिया जाएगा 5 किलो गेहूं

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana : राशन कार्ड पर अब नवंबर तक फ्री में मिलेगा अनाज
गेहूं और चावल के साथ चना भी दिया जाएगा

नई दिल्लीJul 22, 2020 / 06:43 pm

Soma Roy

anaj1.jpg

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

नई दिल्ली। जरूरतमंदों को फ्री में राशन (Free Ration) देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लॉकडाउन के बाद से इसे प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) से जोड़ दिया गया। अब नवंबर महीने तक गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन मिल सकेगा। इस योजना के तहत परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो गेहूं व चावल दिया जाएगा। इसके अलावा चना एवं दूसरे अनाज भी दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना को पहले
तीन महीने के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत अप्रैल, मई और जून तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई थी। मगर लॉकडाउन के दौरान इसकी अवधि जुलाई तक कर दी थी। मगर अब नए ऐलान के तहत नवंबर महीने तक गरीबों को इस स्कीम का लाभ मिल सकता है। गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया जाता है। साथ ही एक किलो चने की दाल भी दी जाती है। अब तक इसके तहत अप्रैल में 93% , मई में 91% और जून में 71% लाभार्थियों को अनाज दिया जा चुका है। इसके लिए राज्यों ने अब तक 116 लाख मीट्रिक टन अनाज केंद्र सरकार से लिया है।
योजना के विस्तार में सरकार 90 हजार करोड़ रुपए ज्यादा खर्च करेगी। इससे करीब देश के करीब 81 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलने की संभावना है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह तक मौजूदा राशन के मुकाबले 2 गुना राशन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Home / Business / Finance / प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना से अब नवंबर तक फ्री मिलेगा राशन, प्रति सदस्य दिया जाएगा 5 किलो गेहूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो