फाइनेंस

How to Check SBI Balance: Missed Call, SMS के जरिए आसानी से चेक करें Bank बैलेंस, ये है Steps

-How to Check SBI Balance: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) के ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा मिलती है। -एसबीआई ग्राहक ( SBI Customers ) एसबीआई क्विक ऐप ( SBI Quick App ) के अलावा मिस्ड कॉल, एसएमएस के जरिए भी अपने खाते को बैलेंस ( SBI Balance Check ) चेक कर सकते हैं। -इसके अलावा आप ऐप ( SBI App ) की सहायता से इंस्टेंट अकाउंट बैलेंस ( SBI Account Balance ), मिनी स्टेटमेंट मिल भी सकता है।

नई दिल्लीAug 13, 2020 / 03:56 pm

Naveen

How to Check SBI Balance: Missed Call, SMS के जरिए आसानी से चेक करें Bank बैलेंस

नई दिल्ली।
How to Check SBI Balance: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) के ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा मिलती है। एसबीआई ग्राहक ( SBI Customers ) एसबीआई क्विक ऐप ( SBI Quick App ) के अलावा मिस्ड कॉल, एसएमएस के जरिए भी अपने खाते को बैलेंस ( SBI Balance Check ) चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप ऐप ( SBI App ) की सहायता से इंस्टेंट अकाउंट बैलेंस ( SBI Account Balance ), मिनी स्टेटमेंट मिल भी सकता है। ग्राहकों को केवल एक मिस्ड कॉल पर बैलेंस और स्टेटमेंट से जुड़ी जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप आसानी से केवल एक मिस्ड कॉल से बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे।

इमरजेंसी में Fixed Deposit, PPF पर भी ले सकते हैं Loan, जानें लोन लेने की पूरी प्रोसेस

मिस्ड कॉल के जरिए कैसे चेक करें एसबीआई का बैलेंस
एसबीआई की मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा किसी को भी एक मिस्ड कॉल देकर या बैंक को एक SMS भेजकर बैंक से जुड़े कई काम घर बैठे कर सकते हैं। एसबीआई का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर ‘9223766666’ पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके अलावा आप मिनी-स्टेटमेंट, ई-स्टेटमेंट, और एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, होम लोन सर्टिफिकेट स्टेटमेंट, एटीएम कॉन्फ़िगरेशन, एटीएम पिन, होम और कार लोन की डिटेल्स, सोशल सिक्योरिटी स्कीम का डिटेल्स की भी जानकारी ले सकते हैं।

SMS से कैसे चेक करें एसबीआई का बैलेंस
एसएमएस से बैलेंस जानने के लिए आपको आपको 09223766666 पर ‘BAL’ एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। ध्यान रहें, इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

15 हजार कमाने वालों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ

कैसे रजिस्टर करें
एसबीआई एसएमएस, बैंकिंग और मोबाइल सेवाओं के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके आपको अकाउंट नंबर रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223488888 पर ‘REG Account Number’ एसएमएस करना होगा। इसके बाद आपको Successful/Unsuccessful का मैसेज प्राप्त होगा।

Home / Business / Finance / How to Check SBI Balance: Missed Call, SMS के जरिए आसानी से चेक करें Bank बैलेंस, ये है Steps

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.