scriptभारत में निजी बैंकिंग कारोबार बंद करेगा एचएसबीसी | HSBC to wind up private banking business in India | Patrika News
फाइनेंस

भारत में निजी बैंकिंग कारोबार बंद करेगा एचएसबीसी

भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, फिर भी विदेशी बैंक एचएसबीसी यहां अपना कारोबार समेट रहा है

Nov 27, 2015 / 03:54 pm

अमनप्रीत कौर

HSBC

HSBC

मुंबई। देश में कारोबार करने वाला विदेशी बैंक एचएसबीसी भारत में अपना निजी बैंकिंग कारोबार बंद करने जा रहा है। बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद हमने इसे बंद करने का फैसला किया है। यह एचएसबीसी के कारोबार को सरल बनाने तथा सतत विकास के लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है।’

एक समय जब देश का सकल घरेलू उत्पाद आठ-नौ प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था, कई विदेशी बैंकों ने यहां अपनी शाखाएं खोली थीं, लेकिन अब इनमें अधिकतर को मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन इंडियन मार्केट में आने वाले पैसे को अपने नियंत्रण में रखने की कोशिशों में विदेशी बैंक बहुत सफल नहीं हो सके हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों देश के छह बैंकों पर काले धन को विदेश भेजने के आरोप लगे थे। इनके खिलाफ देश का प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा था। इन बैंकों में एचएसबीसी भी शामिल थे।

Home / Business / Finance / भारत में निजी बैंकिंग कारोबार बंद करेगा एचएसबीसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो