पॉलिसी डॉटकॉम ( Policy.com ) के सीईओ और संस्थापक नवल गोयल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में क्लेम सेटलमेंट ( claim settlement ) की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी इसके बारे में हमने कल्पना नहीं की थी । इसके बाद रिइंश्योरेंस कंपनियों ने अपने प्रीमियम बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसकी वजह से अब इंश्योरेंस कंपनियों ( Insurance companies ) को मजबूर होकर प्रीमियम ( insurance premium ) बढ़ाना पड़ रहा है । हालांकि कुछ कंपनियां अभी भी अपने कस्टमर्स का रिसर्च कर रही है उसी के बाद वो किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।
आपको मालूम हो कि इंश्योरेंस कंपनियों ( Insurance Companies ) का प्रीमियम, Average Death Rate, क्लेम अमाउंट और पॉलिसी प्रीमियम पर निर्भर करता है। पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ( policy bazaar.com ) का दावा है कि पिछले महीने में कुछ बीमा कंपनियों ने टर्म इश्योरेंस ( Term Insurance Premium ) के प्रीमियम में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। और जिन कंपनियों ने अभी तक कीमतें नहीं बढ़ाई हैं वो आने वाले 6 महीनों में 20 से 25 प्रतिशत तक कीमत बढ़ा देंगी ।