scriptअपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट में करें निवेश, 25 साल की उम्र में बन जाएगा करोड़पति | invest in ppf account in the name of your chind and earn upto 1 crore | Patrika News
कारोबार

अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट में करें निवेश, 25 साल की उम्र में बन जाएगा करोड़पति

PPF अकाउंट में निवेश करना है फायदेमंद
अपने बच्चे के नाम पर भी कर सकते हैं निवेश

नई दिल्लीApr 20, 2020 / 11:28 am

Pragati Bajpai

ppf account

नई दिल्ली: सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक है PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट। इस स्कीम में निवेश करके न सिर्फ आप अपनी इनकम पर प्रॉफिट कमाते हैं बल्कि आपको इनकम टैक्स में भी छूट भी मिलती है । इसके अलावा लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट होने की वजह से इसकी मैच्योरिटी और प्रॉफिट दोनों पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस अकाउंट को आप अपने बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं। बच्चे के नाम से खोले गए अकाउंट पर लोन और आंशिक निकासी की भी सुविधा है । इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि इस अकाउंट को 18 साल के बाद आपका बच्चा खुद मैनेज कर सकता है।

क्यों है ये निवेश फायदेमंद-

Home / Business / अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट में करें निवेश, 25 साल की उम्र में बन जाएगा करोड़पति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो