script10 वर्ष की उम्र से ज्यादा बच्चों का भी खुल सकता है Jan Dhan Bank Account, जानिए क्या है प्रोसेस | Jan Dhan Yojana Account for Minor, Opening process and its benefits | Patrika News

10 वर्ष की उम्र से ज्यादा बच्चों का भी खुल सकता है Jan Dhan Bank Account, जानिए क्या है प्रोसेस

Published: Apr 22, 2020 04:04:52 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

अभिभावक को बच्चों के अकाउंट को ऑपरेट करने का है अधिकार
बच्चों का अकाउंट खुलने के बाद बैंकों द्वारा एटीएम भी करता है जारी

Jan dhan bank Account for minor

Jan dhan bank Account for minor

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से किए गए लॉकडाउन में जनधन बैंक अकाउंट ( Jan Dhan Bank Account ) का महत्व काफी बढ़ गया है। केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं और जो लाभ महिलाओं, बुजुर्गों को दिए जा रहे हैं, उसका रुपया जनधन बैंक अकाउंट में ही आ रहा है। यानी जिन लोगों के पास जनधन में खाता है उन्हें फ्री सिलेंडर के रुपए से लेकर दाल, चावल और गेहूं तक के आने वाले रुपए भी इन्हीं खातों में आ रहे हैं। ये तो हुई बड़ों की बातें, अब बात जरा बच्चों की करते हैं। क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बच्चों का भी जनधन बैंक अकाउंट खुलता है। यहां तक कि पोस्ट ऑफिस तक में भी बच्चों का खाता आसानी से खुल सकता है। यह खाता 10 साल से 18 साल तक के बच्चों का खाता खुलता है। आइए आपको भी बताते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में…

यह भी पढ़ेंः- FB की JIO में Shopping से Reliance को 81 हजार करोड़ रुपए का Benefit

बच्चों के जनधन खाते की खास बातें
– बच्चों के जनधन खाता खुलवाने की उम्र 10 साल से ज्यादा और 18 साल से कम होनी चाहिए।
– नियम के अनुसार बच्चे के नाम पर खाता होने कक बावजूद अभिभावक द्वारा ही ऑपरेट होगा।
– बच्चे के नाम पर एक ्रञ्जरू कार्ड भी जारी होता है।
– बच्चे की उम्र 18 साल पूरी होने पर आईडी प्रूफ बैंक में जमा कर खाता बच्चे के नाम पूरी तरह से कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: Margin Call छोड़ निवेशकों ने फिर पकड़ा सोने का हाथ, 45700 के करीब पहुंचे दाम

ये डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
– बच्चे के नाम खाता खुलवाने के लिए पेरेंट्स को अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा।
– एड्रेस प्रूफ में आधार, राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मान्य होंगे।
– अगर इनमें से कोई दस्तावेज नहीं हैं तो केंद्र द्वारा जारी डॉक्युमेंट लिस्ट में से कोई भी जमा कराया जा सकता है।
– अकाउंट के लिए पीएम जनधन योजना की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।
– जनधन खाते का फॉर्म किसी भी बैंक की वेबसाइट से मिल सकता है।
– बैंकों की ब्रांचों में भी यह फॉर्म उपलब्ध रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो