scriptPMJDY : जन धन योजना से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने समेत ये होंगे फायदे, खाता खुलवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत | Know How To Open Jan Dhan Account and Documents Needed,Know Benefits | Patrika News
फाइनेंस

PMJDY : जन धन योजना से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने समेत ये होंगे फायदे, खाता खुलवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

PM Jan Dhan Yojana : जन धन अकाउंट को साल 2014 में लांच किया गया था, हाल ही में इसके 6 साल पूरे हुए हैं
जन धन अकाउंट जीरो बैलेंस में खुलता है, इससे पेंशन अकाउंट खुलवाने समेत अन्य कई लाभ होते हैं

Aug 29, 2020 / 01:41 pm

Soma Roy

jan_dhan1.jpg

Jan Dhan Yojana

नई दिल्ली। ज्यादातर सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ जन धन अकाउंट के जरिए ही मिलता है। क्योंकि गवर्नमेंट की ओर से जमा की जाने वाली धनराशि सीधे इसी अकाउंट में आती है। इसके अलावा जन धन खाते (Jan Dhan Account) के जरिए ओवारड्राफ्ट (Overdraft Facility) की सुविधा समेत अन्य कई तरह के लाभ होते हैं। जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है। तभी अलग-अलग स्कीम्स का लाभ लिया जा सकता है। हाल ही में इस योजना के 6 साल पूरे हुए हैं। अगर आप भी इससे जुड़ना चाहते हैं, तो इन प्रक्रियाओं को फॉलो कर सकते हैं।
जन धन खाता खोलने की प्रक्रिया
नया जनधन खाता खुलवाने के लिए नजदीकी बैंक से इसका एक फॉर्म लें। अब उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी भरें। अब इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा अटेस्टेट फॉटोकॉपी लगाकर इसे जमा कर दें।
पुराने खाते को करें कंवर्ट
अगर आप अपने किसी पुराने बैंक खाते को जनधन खाता में बदलवाना चाहते हैं तो आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इसका एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ये बेहद ही आसान प्रक्रिया है।
अकाउंट से होंगे ये फायदे
— 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
– 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर
– डिपॉजिट रकम पर ब्याज की सुविधा
– फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
– रुपे डेबिट कार्ड सुविधा, इससे पैसा निकालने और खरीदारी में आसानी
– पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ
— पेंशन खाता खुलवाने में आसानी
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
योजना को 6 साल हुए पूरे
देश के गरीबों को आर्थिक मदद देने एवं उन्हें सबल बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की गई थी। साल 2014 में इसे लांच किया गया था। योजना ने हाल ही में 6 साल पूरे कर लिए हैं। ये लोगों में बेहद लोकप्रिय है। 19 अगस्त तक इस योजना के तहत 40.35 करो़ड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं। इसमें जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में अकाउंट खोला जाता है।

Home / Business / Finance / PMJDY : जन धन योजना से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने समेत ये होंगे फायदे, खाता खुलवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो