scriptFixed Deposit पर ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट | Know Which Banks Are Giving High Interest Rate On Fixed Deposit, List | Patrika News
फाइनेंस

Fixed Deposit पर ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

FD Interest Rates : निवेश के लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है
ज्यादातर बैंकों में कोरोना काल के चलते सीनियर सिटीजंस को तय सीमा के बीच अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलेगा

Sep 22, 2020 / 05:35 pm

Soma Roy

fd1.jpg

FD Interest Rates

नई दिल्ली। गिरती इकोनॉमी के चलते ज्यादातर बैंको ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को कम कर दिया है। कोरोना काल में लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षित स्कीम में इंवेस्ट करना चाहते हैं। ऐसे में एफडी (FD) उनके लिए बेहतर विकल्प है। मगर इस डाउनफॉल में किस बैंक में एफडी कराना है ज्यादा फायदेमंद ये जानना जरूरी है। इसलिए हम आपको 5 ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जहां आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
पीएनबी (PNB)
– 1 से लेकर 3 साल तक की अवधि पर एफडी में 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6 फीसदी

– 3 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.05 फीसदी
एसबीआई (SBI)
– 1 साल से 2 साल तक की अवधि पर 4.90 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.40 फीसदी
– 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.60 फीसदी
– 3 साल से 5 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.80 फीसदी
– 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर 5.40 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.20 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
– 1 से 3 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी
– 3 से 10 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी
– सीनियर सिटीजंस के लिए खास एफडी स्कीम पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। ये लाभ 30 सितंबर तक ले सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक (HDFC)
– 1 से 2 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.60 फीसदी
– 2 से 3 साल तक की अवधि पर 5.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.65 फीसदी
– 3 साल से 5 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.80 फीसदी
– 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर 5.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी
इसके अलावा सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)
– 18 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.60 फीसदी
– 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 5.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.65 फीसदी
– 3 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.85 फीसदी
– 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.30 फीसदी

Home / Business / Finance / Fixed Deposit पर ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो