scriptबेटियों के लिए सरकार की अनोखी योजना! फ्री में दे रही 1 लाख 43 हजार रुपए, बिना देरी किए ऐसे करें अप्‍लाई | Ladli Laxmi Yojana 2.0 Registration, Scheme Benefits, Apply Online | Patrika News
कारोबार

बेटियों के लिए सरकार की अनोखी योजना! फ्री में दे रही 1 लाख 43 हजार रुपए, बिना देरी किए ऐसे करें अप्‍लाई

अगर आपके यहां बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि इस योजना में बहुत ही कम दस्तावेज मांगे जाते हैं। जिससे ज्यादातर लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में, आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Dec 22, 2022 / 12:01 pm

Archana Keshri

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Registration, Scheme Benefits, Apply Online

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Registration, Scheme Benefits, Apply Online

देश में केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें आमजन के लिए कई हितकारी स्कीम को संचालित कर रही है, जिसका लाखों लोग फायदा उठा रहे हैं। सरकार समाज के हर तबके के लिए कोई न कोई योजना बनाती है, इसी तरह अब सरकार ने बेटियों के लिए ऐसी योजना बनाई है, जिससे बेटियां आगे बढ़े। सरकार की ओर से ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें बेटियों की शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च कवर किया जाता है। ऐसी ही एक योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना है, जो बच्चियों के जन्म से लेकर शिक्षा का पूरा खर्च उठाती है। सरकार की इस स्‍कीम के तहत आपकी बेटी को 1 लाख 43 हजार रुपये मिलेंगे। हालांकि ये अमाउंट पूरा एक साथ नहीं दिया जाएगा। ये राशि आपको 5 इंस्टॉलमेंट में दी जाएगी। अब इस योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा चलिए आपको बताते हैं।
बेटियों को आर्थिक तौर पर सहायता दे रही सरकार
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के पास एक से बढ़कर एक स्कीम का पिटारा है। अक्सर लोगों को इनके बारे पता नहीं होता है जिससे वो इसका लाभ लेने से भी वंचित हो जाते हैं। अगर आपके यहां बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इस योजना में दस्तावेज भी बहुत कम मांगे जाते हैं, जिससे ज्यादातर लोगों को इस योजना का फायदा मिल सके। इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक तौर पर सहायता दी जाती है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज सरकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
क्या है लाड़ली लक्ष्मी योजना?
लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिसका लक्ष्य एक लड़की के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना और शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस योजना के तहत आपकी बेटी को 1 लाख रुपए से भी ज्यादा का अमाउंट सरकार की तरफ से दिया जाएगा। ये राशि डायरेक्ट बेटी के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी। ये अमाउंट 5 किश्तों में खाते में जमा किया जाएगा।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
– इस योजना के तहत आपकी बेटी के नाम पर सरकार 5 साल तक 6-6 हजार रुपए जमा करती है।
– इस तरह से खाते में कुल 30 हजार रुपए जमा हो जाते हैं।
– इसके बाद आपकी बेटी को इस योजना से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
– इस योजना के तहत पहली इंस्टॉलमेंट बेटी के 6वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलती है।
– इस समय आपकी बेटी के अकाउंट में 2000 रुपए जमा किए जाते हैं।
– 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर आपकी बेटी को 4000 रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।
– 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6000 रुपए दिए जाते हैं और आखिरी किश्त कक्षा 12वीं में दी जाती है।
– वहीं बेटी के 21 साल की उम्र होने पर 1 लाख रुपए दिए जाते हैं।
– इस योजना का लाभ 1 जनवरी 2006 के बाद पैदा हुई कोई भी बच्ची लाभ की पात्र होगी।
– केवल मध्य प्रदेश निवासियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
– इस योजना के शर्तों के अनुसार बच्ची के माता-पिता टैक्स न भरते हों।
कैसे करें अप्लाई?
– अगर आप भी इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बेटी के सभी डॉक्यूमेंट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जमा करने होंगे।
– आप लोक सेवा केंद्र, परियोजना कार्यालय या किसी इंटरनेट कैफे पर अप्लाई कर सकते हैं।
– आपको सबसे पहले पर लिंक (https://ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/Rules.aspx) पर जाना होगा।
– इसके बाद लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
– अब तीन ऑप्‍शन में से जनसामान्य विकल्‍प का चयन करें।
– पूरी जानकारी भरें और दस्‍तावेज अपलोड करें।
– अब आपको आवेदन फॉर्म भरकर पूछे गए सभी जानकारी को देना होगा।
– इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
– आवेदन अप्लाई करने के बाद परियोजना कार्यालय आपके आवेदन को स्वीकृत करेगा।
– आवेदन एक्सेप्ट होने के बाद आपकी बेटी के नाम से 1 लाख 43 हजार रुपए का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

इन बैंकों में मिल रहा वरिष्ठ नागरिकों की FD पर ज्यादा ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Home / Business / बेटियों के लिए सरकार की अनोखी योजना! फ्री में दे रही 1 लाख 43 हजार रुपए, बिना देरी किए ऐसे करें अप्‍लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो