फाइनेंस

LIC’s New Children’s Money Back Plan: मात्र 150 रुपये निवेश के बदले मिलेंगे 19 लाख रुपये

-LIC NEW CHILDREN’S MONEY BACK PLAN: भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC Scheme ) की न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना को बच्‍चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। -एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में मात्र हर रोज 150 रुपये निवेश ( Investment Plan ) से 19 लाख की मोटी रकम पा सकते हैं। -बता दें कि एलआईसी ( LIC Plan 2020 ) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है। इसलिए आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है।

नई दिल्लीJul 07, 2020 / 01:29 pm

Naveen

LIC’s New Children’s Money Back Plan: मात्र 150 रुपये निवेश के बदले मिलेंगे 19 लाख रुपये

नई दिल्ली।
LIC NEW CHILDREN’S MONEY BACK PLAN: भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC Scheme ) की न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना को बच्‍चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में मात्र हर रोज 150 रुपये निवेश ( Investment Plan ) से 19 लाख की मोटी रकम पा सकते हैं। बता दें कि एलआईसी ( LIC Plan 2020 ) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है। इसलिए आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना नॉन लिंक्ड मनी बैक प्लान है। कंपनी ने इसे खास तौर पर बच्चों के लिए तैयार किया है।

LIC की इस खास स्कीम में जीवन भर मिलेगी Pension, ऐसे उठा सकते हैं पूरा फायदा

कौन कर सकता है आवेदन?
एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष है, जबकि बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष निर्धारित है। योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए निवेश की जा सकती है। वहीं, अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

PM Jan Dhan Yojana: अपने Bank Account को जन धन खाते में बदलवाएं, सरकार भेजती है पैसा

क्या मिलेगा फायदा?
एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा। पॉलिसी मैच्योरिटी के समय ( बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर ) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा। वहीं, पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा।

Home / Business / Finance / LIC’s New Children’s Money Back Plan: मात्र 150 रुपये निवेश के बदले मिलेंगे 19 लाख रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.