scriptMeri Fasal Mera Byora Scheme : हरियाणा सरकार ने दी किसानों को राहत, बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें कैसे करें आवेदन | Meri Fasal Mera Byora Scheme: Haryana Govt Extended Registration Date | Patrika News
फाइनेंस

Meri Fasal Mera Byora Scheme : हरियाणा सरकार ने दी किसानों को राहत, बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें कैसे करें आवेदन

Registration Period Extended : किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारियां देने समेत सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी इस पोर्टल के जरिए मिल सकेगी
किसानों को आवेदन में किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है

Sep 01, 2020 / 03:13 pm

Soma Roy

kisan1.jpg

Registration Period Extended

नई दिल्ली। किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने एवं प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी मुसीबत पर मदद दिलाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम (Meri Fasal Mera Byora Scheme) लांच की थी। इसके तहत बनाए गए पोर्टल में किसानों के रजिस्ट्रेशन कराने से उन्हें हर संभव सहायता देने की कोशिश की जाती है। इस स्कीम का लाभ उठाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक थी। हालांकि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने लोगों को राहत देते हुए इसकी समय सीमा एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। ऐसे में जो किसान आवेदन करने से चूक गए हैं उनके पास अभी भी मौका है।
योजना से होने वाले लाभ
किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार की ओर से मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम चलाई जा रही। इसके जरिए किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) एवं फसल पर वित्तीय लाभ मिलता है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को खेती-किसानी से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं। एक्स्पर्टस बताते हैं कि फसल की कटाई कब करनी चाहिए, किस फसल में ज्यादा मुनाफा है आदि। इतना ही नहीं इस पोर्टल पर उन्हें मंडी संबंधित कई अहम जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे उन्हें फसल की सही कीमत मिल सके।
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएं। अब “पंजीकरण” के लिंक पर क्लिक करें। यहां दिए गए पंजीकरण फॉर्म पर सारी जानकारी भरें और इसे सबमिट कर दें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप फॉर्म संख्या व अन्य जरूरी जानकारियां संभाल कर रख लें। आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स में अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card), रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय भी पोर्टल पर भरनी होगी।
इतने किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार योजना के तहत (fasal.haryana.gov.in) पर करीब 6,37,568 किसानों ने 35,16,663.44 एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन कराया है। ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़े इसके लिए लगातार उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख 25 अगस्त तक थी, लेकिन बाद में सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया था। मगर अभी भी कई किसान भाई इस स्कीम से जुड़ नहीं पाए हैं इसलिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 7 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। आवेदन के दौरान अगर किसानों को किसी भी सहायता की जरूरत पड़ती है तो वे हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर कॉल कर सकते हैं। ये सुविधा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगी।

Home / Business / Finance / Meri Fasal Mera Byora Scheme : हरियाणा सरकार ने दी किसानों को राहत, बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें कैसे करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो