
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को इटावा में भरथना के ढकपुरा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने भारत माता और शीतला माता की जय के साथ भाषण की शुरुआत की और देरी से आने के लिए क्षमा मांगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि शाही परिवार के वारिस ही मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा इस चाय वाले ने तोड़ दी है।
उन्होंने आगे कहा, "इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है, जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी भाषण के लिए खड़े हुए। मुलायम जी ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेता जी हमारे बीच नहीं है लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी SC-ST-OBC का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में रातों रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया। फतवा निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं सभी OBC हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर- मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद। इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया। पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।"
Updated on:
05 May 2024 06:52 pm
Published on:
05 May 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
