scriptडेयरी बिजनेस से बेहतर मुनाफा कमाने का मौका, देश की ये बड़ी कंपनी कर रही नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग | Mother Dairy Is Giving Opportunity Of Earning Money In Dairy Business | Patrika News
फाइनेंस

डेयरी बिजनेस से बेहतर मुनाफा कमाने का मौका, देश की ये बड़ी कंपनी कर रही नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग

Earn Money In Dairy Business : मदर डेयरी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अन्य रिटेल आउटलेट्स खोलने की कर रहा तैयारी
कंपनी से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी, जगह के अनुसार कमीशन रेट एवं अन्य चीजें होंगी तय

नई दिल्लीAug 04, 2020 / 04:34 pm

Soma Roy

dairy1.jpg

Earn Money In Dairy Business

नई दिल्ली। डेयरी उद्योग (Dairy Business) को सबसे फायदेमंद बिजनेस के तौर पर देखा जाता है। शहर से लेकर गांव हर जगह इसकी काफी डिमांड रहती है। दूध के अलावा दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आप भी इसके जरिए अच्छी आमदनी करना चाहते हैं तो देश की दूसरी सबसे नामी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) आपको ये मौका दे रही है। दरअसल कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। अभी उसके करीब 2500 रिटेल आउटलेट्स हैं।
इस बिजनेस से जुड़ने के लिए आप कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसमें 5 से 10 लाख रुपए के निवेश के जरिए आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। मिल्क बूथ खोल सकते हैं। इसके अलावा आइसक्रीम, पनीर, दही आदि अलग—अलग प्रोडक्ट्स की फ्रेंचाइजी ले सकते है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। आपको इसके बदले कंपनी को कमीशन फीस देनी होगी। आप कंपनी के ब्रांड नेम का इस्तेमाल करके प्रोड्क्ट्स बेच सकते हैं। इन्वेस्टमेंट आपकी जगह और लोकेशन के हिसाब से तय की जाती है। गांव और शहर के अनुसार इसके रेट अलग—अलग हैं।
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा बैंक अकाउंट डीटेल्स, पासपोट साइज फोटो, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स, लीज एग्रीमेंट और NOC सर्टिफिकेट देना होगा। पहले साल में निवेश पर 30 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना होती है। जानकारों के मुताबिक डेयरी में निवेश करने पर हर महीने लगभग 44,000 रुपए तक का मुनाफा हो सकता है।

Home / Business / Finance / डेयरी बिजनेस से बेहतर मुनाफा कमाने का मौका, देश की ये बड़ी कंपनी कर रही नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो