scriptInterest के अलावा भी Savings Account से कर सकते हैं कमाई, जानें क्या है तरीका | now you can earn more than interest rate from savings account | Patrika News
कारोबार

Interest के अलावा भी Savings Account से कर सकते हैं कमाई, जानें क्या है तरीका

Auto-sweep फैसिलिटी से आप Fixed Deposit और Saving Account दोनों के फायदे ले सकते है
Saving Account में रखे गए पैसे निर्धारित की गई लिमिट से ज्यादा हो जाते है तो वे Automatically आपके FD यानी Fixed Deposit Account में Transfer हो जायेगी|

Jul 27, 2020 / 12:12 pm

Pragati Bajpai

saving account

saving account

नई दिल्ली: आजकल Saving Account में इंटरेस्ट रेट ( Interest Rate On Saving Ac) नाम मात्र का रह गया है। ऐसे में इस अकाउंट में पैसा रखना बेकार ही है । लेकिन अगर पैसा सेविंग अकाउंट में न रखें तो कैसे कमाई करें। ये सवाल हर एक के जहन में आता है अगर आप भी पैसा कमाने का जरिया ढूंढ़ रहे हैं तो आपको बता दें कि आप अपने सेविंग अकाउंट के जरिए ही अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं बस कुछ एक बदलाव करके ।

Sweep In/Sweep Out या Auto-sweep फैसिलिटी से होगी कमाई– यह एक ऐसी सुविधा है जिससे आप Fixed Deposit और Saving Account दोनों के फायदे ले सकते है| जिसका मतलब है कि सेविंग अकाउंट के माध्यम से ही आप fixed deposit का फायदा उठा सकते हैं। और साथ ही साथ आप Savings account की लिक्विडिटी का लाभ भी ले सकते है|

27 जुलाई से E Commerce कंपनियों पर भी लागू होगा Consumer Protection Act 2019

Emergency में तुरंत cash withdraw कर सके इसीलिए हम Savings Account में अपनी पूंजी रखते है| लेकिन इससे हम ज्यादा ब्याज नहीं कमा सकते, लेकिन ऐसे समय में Sweep In/Sweep Out या Auto-sweep की सुविधा आपके लिए अच्छी कमाई का साधन हो सकती है। दरअसल इस फैसिलिटी से जैसे ही आपके Saving Account में रखे गए पैसे निर्धारित की गई लिमिट से ज्यादा हो जाते है तो वे Automatically आपके FD यानी Fixed Deposit Account में Transfer हो जायेगी|

इससे यह होता है की आपके सेविंग खाते में रखे गए पैसे का कुछ भाग FD बन जाता है और साथ ही साथ पैसों की ज्यादा जरूर होने पर आप FD Account से सेविंग अकाउंट में पैसे Transfer भी कर सकते है| इसके साथ ही आपको उस तारीख तक जमा राशी पर ब्याज भी मिल जाएगा और कोई Penalty भी नहीं लगेगी| बाकी की राशी जो की FD में अभी तक जमा है, उस पर उच्च दर से ब्याज मिलता रहेगा|

कौन-कौन बैंक देते हैं ये सुविधा-

ये सुविधा अलग- अलग बैंक अलग-अलग नामों से देते हैं । फिलहाल हम आपको उन बैंकों के नाम बता रहे हैं जो ये फैसिलिटी दे रहे हैं।

SBI Saving Plus Account
ICICI Bank Money Multiplier
HDFC Savings Max Account
Union Bank – Union Flexi Deposit
PNB Prudent Facility
Axis Bank Encash 24 Flexi Deposit
Oriental Bank of Commerce – Flexi Fixed Deposit
Allahabad Bank Flexi-fix Deposit

Home / Business / Interest के अलावा भी Savings Account से कर सकते हैं कमाई, जानें क्या है तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो