scriptPOMIS: एक बार निवेश करने पर हर महीने आएंगे 5 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन | post office scheme monthly income from investment know how to apply | Patrika News

POMIS: एक बार निवेश करने पर हर महीने आएंगे 5 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2020 03:57:08 pm

Submitted by:

Naveen

-Post Office Monthly Income Scheme: आप किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मंथली सेविंग स्कीम ( POMIS ) सबसे अच्छा विकल्प है। -क्योंकि, आपको यहां एक बार निवेश करने पर हर महीने 5 हजार रुपये की इनकम हो सकती है। -सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहेगा, इसलिए आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं। -बता दें कि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) एक सरकारी छोटी बचत योजना है।

नई दिल्ली।
Post Office Monthly Income Scheme: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के कारण अगर आपको भी भविष्य में आर्थिक समस्याओं की चिंता सता रही हैं और आप किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मंथली सेविंग स्कीम ( POMIS ) सबसे अच्छा विकल्प है। क्योंकि, आपको यहां एक बार निवेश करने पर हर महीने 5 हजार रुपये की इनकम हो सकती है। सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहेगा, इसलिए आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) एक सरकारी छोटी बचत योजना है।

NPS: Modi सरकार की इस योजना में मिलेगी 72000 रुपये की पेंशन, ऐसे करें Apply

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। खास बात है कि इस योजना में आपको इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत दो या तीन व्यक्ति एक संयुक्त खाता खोल सकते हैं। जिसमें सभी खाताधारकों की समान हिस्सेदारी होगी। एकल खातों को संयुक्त खातों में भी परिवर्तित किया जा सकता है। संयुक्त खाताधारकों के लिए सीमा 9 लाख रुपये है। इस योजना में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप फिर से निवेश कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा फायदा
पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में 4.5 लाख रुपये निवेश पर 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 रुपए सालाना मिलेंगे।

PMJAY योजना से कैंसर और कोरोना समेत 1300 बीमारियों के इलाज में मिलेगी मदद, जानें कैसे लें लाभ

कैसे खोलें खाता?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो