scriptPost Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये जमा कर पा सकते हैं 10 लाख, ऐसे करें आवेदन | Post Office Scheme rd interest rate 10 lakh on 50 rs daily investment | Patrika News
फाइनेंस

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये जमा कर पा सकते हैं 10 लाख, ऐसे करें आवेदन

-Post Office Recurring Deposit Scheme: बचत कितनी जरूरी है, कोरोना काल ( Coronavirus ) में लोगों को इसका अहसास हुआ है।-ऐसे में अब लोग निवेश ( Best Investment Plan ) की योजना बना रहे हैं। मोटी रकम बनाने के लिए निवेश सबसे अच्छा ऑप्शन है। -अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ( Investment in Post Office ) अच्छा विकल्प हो सकता है।

नई दिल्लीAug 05, 2020 / 01:35 pm

Naveen

Post Office Scheme interest rate get 10 lakh on 50 rs daily investment

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये जमा कर पा सकते हैं 10 लाख, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली।
Post Office Recurring Deposit Scheme: बचत कितनी जरूरी है, कोरोना काल ( Coronavirus ) में लोगों को इसका अहसास हुआ है। ऐसे में अब लोग निवेश ( Best Investment Plan ) की योजना बना रहे हैं। मोटी रकम बनाने के लिए निवेश सबसे अच्छा ऑप्शन है। अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ( Investment in Post Office ) अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां आपको अच्छे रिटर्न के साथ पैसों की सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी। ऐसे में आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं। बता दें कि निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं है। लेकिन, सही योजना में निवेश से आप कम पैसों में मोटा धन बना सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में आप रोजाना के 50 रुपये निवेश कर 10 लाख रुपये फंड तैयार कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Yojana: सरकार भेज रही 2-2 हजार रुपये, आपके अकाउंट में आए या नहीं? ऐसे करें चेक

पोस्ट ऑफिस आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट)
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम में 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बता दें कि भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में मिनिमम 100 रुपये निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है

10 साल मेच्योरिटी पीरियड
बता दें कि आरडी में अधिकतम मेच्योरिटी पीरियड 10 साल तक है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office RD ) अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते है, लेकिन आप इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। खास बात है कि इसमें आप ऑनलाइन पैसे भी जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट में में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है

50 रुपये से बनेंगे 10 लाख
अगर आपको 50 रुपये से 10 लाख रुपये बनाने हैं तो आपको 25 साल तक निवेश करना होगा। अगर आप एक महीने में 1500 रुपये निवेश करेंगे तो 5 साल में आप 1.05 लाख रु का फंड बना सकते हैं। ब्याज दर 5.8 फीसदी के हिसाब से 25 साल तक निवेश करने पर इसी ब्याज दर पर 10.39 लाख रु का फंड बना सकते हैं।

सिर्फ 100 रुपए देना होगा हर महीने बिजली का बिल, जानिए क्या है ये स्कीम, कैसे उठा सकते हैं आप लाभ

ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है। इसमें व्यक्तिगत और दो वयस्क व्यक्ति एक साथ मिलकर ज्वाइंट आरडी अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। बता दें कि आरडी में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है, लेकिन उसके देख रेख की जिम्मेदारी अभिभावक की होगी।

Home / Business / Finance / Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये जमा कर पा सकते हैं 10 लाख, ऐसे करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो