scriptRBI गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, ये है वजह | RBIGovernor of RBI urjit patel step down | Patrika News
कारोबार

RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्लीDec 11, 2018 / 11:07 am

manish ranjan

 urjit patel

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। पटेल का कहना है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उर्जित पटेल का कहना है कि आरबीआई में काम करना सम्मान की बात है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सरकार और आरबीआई के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। इससे पहले रघुराम राजन ने भी पिछले साल इस्तीफा दे दिया था।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या कहा पटेल ने

उर्जित पटेल ने इस्तीफे में कहा है, ‘व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद त्वरित प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। सालों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’ उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था। आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह पद छोड़ सकते हैं।

Home / Business / RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो