scriptनोटबंदी के बावजूद नहीं पड़ा साईं बाबा के ख़ज़ाने पर असर कर डाली 400 करोड़ की कमाई | Sai Baba's earnings not affected by notbandi , trust earn 400 crores | Patrika News
कारोबार

नोटबंदी के बावजूद नहीं पड़ा साईं बाबा के ख़ज़ाने पर असर कर डाली 400 करोड़ की कमाई

इससे पहले 2016 में भी शिरडी के साईं बाबा ने नोटबंदी के दौरान भी चमत्कार किया था। तब साईं बाबा के पास नोटों की खूब बरसात हुई थी।

नई दिल्लीJul 14, 2018 / 08:40 am

Manoj Kumar

Shirdi sai baba trust

साईं बाबा का असली चमत्कार, नोटबंदी के बावजूद कर डाली 400 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में साईं बाबा ने अपने भक्तों को दर्शन दिए हैं। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। तभी से साईं बाबा मंदिर भक्तों की भीड़ लगी है। बुधवार से ही यहां रात-दिन साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी है। शिरडी के साईं बाबा इससे पहले भी कई बार चमत्कार कर चुके हैं। इससे पहले 2016 में भी शिरडी के साईं बाबा ने नोटबंदी के दौरान भी चमत्कार किया था। तब एक ओर जहां लोग रुपयों के लिए भटक रहे थे, वहीं साईं बाबा के पास नोटों की बरसात हो रही थी।
2016 में आया 400 करोड़ का दान

मंदिर के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 में साईं बाबा की विभिन्न रूप से 403.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। इसमें 258.42 करोड़ रुपए दान के रूप में मिले थे। श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के सदस्य सचिन ताम्बे के अनुसार 2015 को कुल 393.72 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। जबकि 2016 में मंदिर की कमाई बढ़कर 400 करोड़ रुपए को पार कर गई थी। ताम्बे के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2016 तक मंदिर को अलग-अलग रूप में 258.42 करोड़ रुपए दान में मिले थे। इसके अलावा 6.74 करोड़ रुपए के 28 किलो के सोने के गहने और 1.10 करोड़ रुपए के 383 किलोग्राम के चांदी के गहने मिले थे। इसके अलावा करीब 128.24 करोड़ रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में मिले थे
ट्रस्ट के पास 1826 करोड़ रुपए की एफडी

श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के अनुसार ट्रस्ट के पास 1826 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट है। इसमें भक्तों की ओर से दी गई एफडी और ट्रस्ट की ओर से कराई गई एफडी शामिल हैं। साईं बाबा संस्थान के अनुसार 2016 में करीब 47 देशों से विदेशी भक्त भी साईं बाबा संस्थान के दर्शन करने आए और करीब 9.8 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा या चेक के तौर पर दान में दिए। ट्रस्ट के अनुसार, 2016 में नोटबंदी के बाद भी साईं बाबा मंदिर को करीब 10 करोड़ रुपए की ज्यादा कमाई हुई।
हर साल आते हैं 2 करोड़ श्रद्धालु

आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब दो करोड़ श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाते हैं। इन भक्तों की ओर से हर साल करोड़ों रुपए का दान दिया जाता है। इस दान की बदौलत ही साईं धाम देश के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है। साईं बाबा की कमाई का सबसे बड़ा जरिया नकद दान होता है। इसके अलावा टिकट, प्रसाद आदि से भी साईं बाबा की कमाई होती है।

Home / Business / नोटबंदी के बावजूद नहीं पड़ा साईं बाबा के ख़ज़ाने पर असर कर डाली 400 करोड़ की कमाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो