scriptएक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर होता है नुकसान, जानें इससे जुड़े नियम | why multiple bank account can cost you hugely know the rules | Patrika News
फाइनेंस

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर होता है नुकसान, जानें इससे जुड़े नियम

कई बार तो लोग पुराने अकाउंट्स को बंद कराने की जरूरत भी नहीं समझते लेकिन वहीं आपको सबसे ज्यादा नुकसान कर सकता है।

Apr 07, 2020 / 08:25 am

Pragati Bajpai

bank accounts

bank accounts

नई दिल्ली- आजकल हर नौकरी को बदलने के साथ एक नया बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ता है और इस प्रोसेस में कई सारे अकाउंट्स हो जाते हैं । यहां तक कि कई बार तो लोग पुराने अकाउंट्स को बंद कराने की जरूरत भी नहीं समझते लेकिन वहीं आपको सबसे ज्यादा नुकसान कर सकता है। अगर आपका भी एक से ज्यादा खाता है और वह निष्क्रिय हो गया है तो उन्हें बंद करा दीजिए. नहीं तो आने वाले समय में बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको नुकसान हो उससे पहले मल्टीपल अकाउंट्स के बारे में कुछ नियम जान लें-

कोरोना वायरस इंश्योरेंस क्लेम में लाएं तेजी, पीडितों को जल्द पैसा देने के आदेश

सैलरी अकाउंट में अगर 3 महीने तक सैलरी नहीं आती है तो बैंक उसे सेविंग अकाउंट में बदल देता है। सेविंग अकाउंट में तब्दील होने से खाते को लेकर बैंक के नियम बदल जाते हैं। दरअसल बैंक के नियम के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम राशि मेनटेन करनी जरूरी है। अगर, आप आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको पेनॉल्टी देनी पड़ सकती है। कई बार आपके खाते में आने वाली रकम से ये पेनॉल्टी काट ली जाती है।

आपके खाते में न्यूनतम बैलेंस मेनटेन नहीं होने से क्रेडिट स्कोर खराब होता है। इसलिए कभी भी निष्क्रिय खाते को हल्के में न लें और नौकरी छोड़ने के साथ ही उस खाते को बंद करा दें।

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने की सूरत में टैक्स जमा करने में बेकार का टाइम जाया होता है। क्‍सर उनके स्टेटमेंट का रिकॉर्ड जुटाना काफी पेचीदा काम हो जाता है

Home / Business / Finance / एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर होता है नुकसान, जानें इससे जुड़े नियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो