scriptबंद चूड़ी कारखानों में आज से शुरू हुआ काम, मांगों को लेकर चल रही थी हड़ताल | Bangle strike ends after 20 days in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बंद चूड़ी कारखानों में आज से शुरू हुआ काम, मांगों को लेकर चल रही थी हड़ताल

— फिरोजाबाद में विभिन्न मांगों को लेकर चूड़ी मजदूरों ने कर दी थी हड़ताल, प्रतिदिन हो रहा था लाखों का नुकसान।

फिरोजाबादJul 22, 2021 / 11:37 am

arun rawat

DM Firozabad

चूड़ी मजदूरों को लिखित में आश्वासन देते डीएम चंद्रविजय

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी का शहर फिरोजाबाद जिसे सुहागनगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां चूड़ी मजदूर विगत 20 दिन से हड़ताल कर रहे थे। इसकी वजह से कारखानों में कामकाज बंद पड़ा था। डीएम के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों की हड़ताल समाप्त हो गई। आज से चूड़ी कारखानों में कामकाज शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें—

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर फंस गए प्रोफेसर, जमानत अर्जी खारिज होने के बाद भेजे गए जेल

कोरोना में हुआ था नुकसान
कोरोना की मार से चूड़ी कारोबार को काफी नुकसान हुआ था। कारखानेदारों ने कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद काम शुरू कराया लेकिन कुछ दिन बाद ही मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दी। दो जुलाई को मजदूरों ने यह कहते हुए चूड़ी के तोड़े उठाने से इंकार कर दिया कि सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी तीन हजार रुपए प्रति सौ तोड़ा है लेकिन कारखानेदारों द्वारा मजदूरों को 2400 रुपए ही दिए जा रहे हैं। हड़ताल शुरू होने के साथ ही मजदूरों ने शहर विधायक मनीष असीजा का भी पुतला दहन किया।
यह भी पढ़ें—

रेल बचाओ, देश बचाओ को लेकर रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के विरोध में की नारेबाजी

बीच का रास्ता नहीं निकला
श्रम उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी, जिसमें सेवायोजक कारखानेदारों के साथ-साथ श्रमिकों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद शासन ने पारिश्रमिक को 2400 से बढ़ाकर तीन हजार कर दिया था। मजदूरों की मांग थी कि शासनादेश के अनुसार उनकी निर्धारित न्यूनतम राशि 3000 देने की बात को लिखित में उन्हें दिया जाए। बुधवार रात में डीएम चंद्रविजय ने अपने कैंप कार्यालय में मजदूर नेताओं को बुलाकर उन्हें लिखित में दिया कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी दिलाई जाएगी जो भी इसमें हीलाहवाली करेगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर मजदूरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।

Home / Firozabad / बंद चूड़ी कारखानों में आज से शुरू हुआ काम, मांगों को लेकर चल रही थी हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो