scriptसुहागनगरी में सांडों का आतंक, किसान पर बोला हमला | Farmer's death from bull attack | Patrika News
फिरोजाबाद

सुहागनगरी में सांडों का आतंक, किसान पर बोला हमला

— थाना जसराना क्षेत्र के नगला जाट में सांड के हमले से हुई किसान की मौत, परिवार में कोहराम, लगाया जाम ।

फिरोजाबादAug 22, 2018 / 09:24 am

अमित शर्मा

bull

bull

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सांडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सड़कों पर सांडों के झुंड के झुंड नजर आते हैं। इनसे किसान काफी परेशान हैं। विरोध करने पर यह हमलावर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जसराना क्षेत्र में दिखाई दिया। खेत में घुसे सांड को भगाने के लिए जब किसान आगे आया तो सांड ने उसे ही दौड़ा दिया। सांड ने न केवल उसको दौड़ाया बल्कि हमलाकर उसकी जान ले ली। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
जसराना का है मामला
थाना जसराना क्षेत्र के नगला जाट निवासी 55 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र राजन सिंह खेत में काम कर रहे थे। तभी एक सांड उनके खेत मेें घुस आया और फसल को बर्बाद करने लगा। यह सब दख रहे किसान ने सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं भागा। इस पर किसान ने डंडा लेकर उसे भगाने का प्रयास किया तो सांड ने उसे ही दौड़ा दिया। सांड ने फिर भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। जान बचाकर भाग रहे किसान पर सांड ने पीछे से हमला बोल दिया।
मरते दम तक किया हमला
सांड के हमले से किसान खेत में गिर गया। इसके बाद भी सांड ने हमला करना बंद नहीं किया। कुछ ही देर में किसान की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सांड को वहां से भगाया और गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, एसडीएम शिकोहाबाद, सीओ जसराना पहुंच गए। विधायक ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है।
नगरों में भी हो रहे हादसे
सांडों के झुंड के झुंड शहरों में भी सड़कों पर घूमते रहते हैं। इनकी वजह से सड़क हादसों में भी वृद्धि हो रहा है। अस्पताल के आंकड़ों को मानें तो दिन भर में कम से कम दो व्यक्ति सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। इनमें एक केस सांड की वजह से होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो