scriptसांसद ने कराई अपनी कोरोना की जांच, रिपोर्ट आने से पहले ही भीड़ में पहुंचकर बांटे मास्क, अब मच रही खलबली | BJP MP distributed masks among the crowd in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

सांसद ने कराई अपनी कोरोना की जांच, रिपोर्ट आने से पहले ही भीड़ में पहुंचकर बांटे मास्क, अब मच रही खलबली

– कोरोना वायरस को लेकर फिरोजाबाद जिले में लॉक डाउन किया गया है, भाजपा सांसद ने कुछ दिन पहले ही कराई थी कोरोनावायरस की जांच उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई

फिरोजाबादMar 26, 2020 / 05:30 pm

arun rawat

sansad

sansad

फ़िरोज़ाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते पूरा भारत में लॉकडाउन है। फिर भी कई लोग बाज नहीं आ रहे है और लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। यूपी के फिरोजाबाद से बीजेपी सांसद चंद्रसेन जादौन ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया और भीड़ में जाकर मास्क बाटें।
फ़िरोज़ाबाद में भाजपा सांसद चंद्रसेन जादौन गुरुवार को अचानक जसराना में पहुंचे और मास्क बांटने लगे। उनकी गाड़ी के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच सांसद काफी देर तक मास्क बांटते रहे न तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग किया और न सांसद ने खुद दूरी बनाई। कोरोना के बीच यह जहां पीएम मोदी लोगों को बचाव के तरीके बता रहे हैं वहीं जिले के सांसद लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ में मास्क बांट रहे हैं इस बारे में सांसद से बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी।*
बता दें कि फिरोजाबाद के सांसद चंद्रसेन जादौन ने कुछ दिन पहले अपनी कोरोना को लेकर जांच कराई थी। उनकी जांच रिपोर्ट अभी तक प्रशासन के पास नहीं आई है। जिलाधिकारी और सीएमओ लगातार उनकी रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद भी भाजपा सांसद ने भीड़ भाड़ के बीच में जाकर लोगों को मास्क बांटकर अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया।

Home / Firozabad / सांसद ने कराई अपनी कोरोना की जांच, रिपोर्ट आने से पहले ही भीड़ में पहुंचकर बांटे मास्क, अब मच रही खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो