scriptVIDEO: मतगणना को लेकर शिवपाल यादव ने सुनाई अंतरआत्मा की आवाज, कह दी ऐसी बात | Countdown to Firozabad Lok Sabha will be counted Will be clear | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: मतगणना को लेकर शिवपाल यादव ने सुनाई अंतरआत्मा की आवाज, कह दी ऐसी बात

— मतगणना की शाम फिरोजाबाद में शिवपाल यादव ने एजेंटों के साथ की बैठक, एक्टिव रहने के दिए निर्देश।

फिरोजाबादMay 22, 2019 / 07:21 pm

arun rawat

shivpal yadav

मुलायम के कहने के बावजूद आजम के पक्ष मे सड़कों पर नहीं उतरे समाजवादी: शिवपाल,मुलायम के कहने के बावजूद आजम के पक्ष मे सड़कों पर नहीं उतरे समाजवादी: शिवपाल,shivpal yadav

फिरोजाबाद। मतगणना से एक दिन पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मतगणना में लगाए जाने वाले एजेंटों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी वार्ता की और अपनी जीत के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि देश में किसी की भी सरकार बने हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।
ये बोले शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार चाहे एनडीए की बने या फिर यूपीए की, हमारी जरूरत सभी को पड़ेगी। राजनीति मिल जुलकर करनी चाहिए। अच्छी बातें समाज, देश और गरीबों के लिए होनी चाहिए। हमारे मुख्य मुद्दे गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों पर होना चाहिए। सही लोगों के हाथ में सरकार आए इस पर विचार होना चाहिए। हार जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल परिणाम आने हैं। अब अपने—अपने एक्जिट पोल में बता दिए हैं। कल परिणाम जैसे ही आएंगे। 12 बजे से रूझान आना शुरू हो जाएंगे। शाम तक परिणाम आ जाएंगे। एक्जिट पोल का कोई महत्व नहीं रहा। हमारी अंतरआत्मा कह रही है हम यहां से चुनाव जीतेंगे ही। ईवीएम में घपले रोकने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो