scriptफिरोजाबाद में डेंगू का कहर: बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी और कम पड़ने लगे बेड, बच्चों को गले से लगाकर पहुंच रहे अस्पताल | Dengue cases increasing continuously in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में डेंगू का कहर: बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी और कम पड़ने लगे बेड, बच्चों को गले से लगाकर पहुंच रहे अस्पताल

फिरोजाबाद में अब तक 80 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें रविवार को 5 बच्चों की मौत हुई।

फिरोजाबादSep 06, 2021 / 04:49 pm

arun rawat

Patient firozabad

गोदी में बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाता पिता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में इन दिनों डेंगू का कहर जोरों पर है। अस्पताल आने वाले माता—पिता की आंखों के आंसू देखकर आपकी भी आंख नम हो जाएगी। बच्चे को बुखार आने पर कोई माता—पिता बच्चे को सीने से चिपकाकर अस्पताल पहुंच रहे हैं तो कोई पीठ और गोदी में लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। कलेजे के टुकड़े की सलामती के लिए माता—पिता डॉक्टरों के आगे हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं स्ट्रेचर न मिलने पर कई माता—पिता बच्चों को गोदी में उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें—

जिस समय अस्पताल में मच रही थी चीख पुकार, सांसद उठा रहे थे चौके छक्कों का लुफ्त

80 से अधिक बच्चों की हुई मौत
फिरोजाबाद में अब तक 80 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें रविवार को 5 बच्चों की मौत हुई। जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में आज सुबह तक 450 से अधिक बच्चे भर्ती हैं जबकि बेड़ों की संख्या काफी कम है। ऐसे में किस तरह बच्चों का इलाज हो रहा होगा यह सोचना लाजमी है। गोद में बच्चों को लेकर माता—पिता मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं।
मरीज बढ़े बेड पड़ रहे कम
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने भी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों की संख्या 450 से भी अधिक है जबकि बेडों की संख्या काफी कम। ऐसे में बीमार बच्चों को कहां लिटाकर इलाज कराया जाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

Home / Firozabad / फिरोजाबाद में डेंगू का कहर: बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी और कम पड़ने लगे बेड, बच्चों को गले से लगाकर पहुंच रहे अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो