scriptहनुमान मंदिर में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचीं डीएम नेहा शर्मा | DM Neha Sharma Worshiped Lord hanuman with Family on Hanuman Jayanti | Patrika News
फिरोजाबाद

हनुमान मंदिर में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचीं डीएम नेहा शर्मा

डीएम नेहा शर्मा ने यहां एक सबमर्सिबल भी श्रद्धालुओं के लिए लगवा दी है।

फिरोजाबादMar 31, 2018 / 06:20 pm

अमित शर्मा

DM Neha Sharma
फिरोजाबाद। हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम सुहागनगरी में बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया। जगह-जगह हनुमान मंदिरों को भव्य फूल बंगले से सजाया गया था। जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। वहीं हवन यज्ञ कर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान जिले की डीएम ने भी परिवार सहित हनुमान मंदिर के दर्शन कर पुण्य कमाया।

टीले वाले हनुमान मंदिर पर किए दर्शन

पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री टीले वाले हनुमान जी महाराज, भोलेनाथ मंदिर परिसर यमुना जी के किनारे जयंती पर्व मनाया गया। शनिवार को अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु तो यहां पहुंचे ही दर्शन को उनके अलावा मुख्य रूप से डीएम नेहा शर्मा अपने पति दर्पण एवं भतीजे-भतीजी संग वहां पर पहुंचे। मंदिर में दर्शन करने के साथ ही प्रसाद ग्रहण किया तो आयोजकों ने उन्हें हनुमान जी मंदिर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
भंडारे का हुआ आयोजन

बताते चलें कि समापन कार्यक्रम में सुबह हवन आदि हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर पर भव्य फूल बंगला तो पहले से ही सजाया गया है। इसी दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएम नेहा शर्मा, उनके पति दर्पण व भतीजे-भतीजी भी वहां दर्शन के लिए पहुंचे। डीएम ने पति दर्पण के साथ मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया आयोजकों ने हनुमान मंदिर की तस्वीर भेंट की।
डीएम ने लगवाई सबमर्सिबल

डीएम ने यहां एक सबमर्सिबल भी श्रद्धालुओं के लिए लगवा दी है। डीएम ने कहा कि यहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्यास से व्याकुल नहीं होना पड़ेगा। उनके साथ एडीएम उदय सिंह भी आये। आयोजन के दौरान संयोजक ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. राकेश तिवारी, सह संयोजक रामनिवास यादव, डा. अखिलेश शर्मा, यतेंद्र मोहन तैलंग (बब्बू), राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल गुप्ता प्रेमी, सुभाष यादव, मयंक गोयल बिट्टू एवं हरिओम शर्मा रग्गी, अमित गुप्ता, सतेंद्र जैन, श्रीमती योगेश दिवाकर, ठा. मनोज सिंह परमार, पवन दीक्षित, विनीत श्रीवास्तव, संजेश गुप्ता मातंगी, विकास गुप्ता विक्की, विजय शर्मा पार्षद, सुनील मिश्रा पार्षद, बीएल उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, आकाश गर्ग डायरेक्टर गाजीपुर, दुर्गेश गुप्ता एमडीएस, धीरज अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता, मंत्री सत्यदेव राजौरिया, हनी गुप्ता, कैलाश गुप्ता, शीवेंद्र पालीवाल, अनुज भारद्वाज, प्रतीक चतुर्वेदी, दीपक अग्रवाल, आकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Home / Firozabad / हनुमान मंदिर में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचीं डीएम नेहा शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो