scriptFollowup: आत्महत्या के बाद अधिकारियों ने एफएच से वापस बुलाए क्वारंटीन रेल कर्मचारी | DRM Allahabad enquiry death of rail employee in tundla Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

Followup: आत्महत्या के बाद अधिकारियों ने एफएच से वापस बुलाए क्वारंटीन रेल कर्मचारी

— सभी को रेलवे अस्पताल में कराया गया क्वारंटीन, रेल कर्मचारियों के विरोध के बाद पहुंचे डीआरएम

फिरोजाबादApr 30, 2020 / 05:30 pm

arun rawat

DRM Allahabad

DRM Allahabad

फिरोजाबाद। एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन रेल कर्मचारी के आत्महत्या करने के बाद टूंडला पहुंचे डीआरएम ने मृतक के स्वजनों से वार्ता कर उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती छह अन्य रेल कर्मचारियों को वापस बुलाकर रेलवे अस्पताल में क्वारंटीन कराया।
डीआरएम ने जुटाई जानकारी
डीआरएम अमिताभ कुमार सुबह करीब दस बजे टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। सबसे पहले उन्होंने मृतक रेलकर्मी ओमप्रकाश के स्वजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। कंट्रोल आॅफिस पहुंच वहां कार्यरत कर्मचारियों से वार्ता की। तालियां बजाकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। रेलवे अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया।
छह भर्ती थे एफएच मेडिकल कॉलेज में
एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन छह अन्य रेल कर्मचारियों को रेलवे अस्पताल में क्वारंटाइन कराया गया। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों को रेलवे अस्पताल में ही क्वारंटाइन कराया जाएगा। कंट्रोल में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सील न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मालगाड़ियों के जरिए जरूरी सामान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसलिए कंट्रोल कार्यालय को सील नहीं किया गया है। कर्मचारियों की सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने एफएच मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर भी जानकारी जुटाई। इस मौके पर डीटीएम समर्थ गुप्ता, एटीएम संजय कुमार, एई जनरल आरके सिंह, एईएन आरएस टैगोर समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे।
एनसीआरएमयू ने सौंपा ज्ञापन
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के पदाधिकारियों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेल कर्मचारियों को रेलवे अस्पताल में क्वारंटाइन कराने और कक्ष में एलसीडी, भोजन, दवा सभी व्यवस्थाएं कराने, मृतक के स्वजनों को 25 लाख रुपए रेल और जिला प्रशासन द्वारा सहयोग राशि दिलवाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार, बलराम, डीके दीक्षित, जयकिशन अजवानी, मुकेश कुमार, अमित कुमार, कैलाश चंद्र, दीपक शर्मा, जितेंद्र कनोजिया,
मनोज मीना, कृष्णा मीना आदि मौजूद रहे।

Home / Firozabad / Followup: आत्महत्या के बाद अधिकारियों ने एफएच से वापस बुलाए क्वारंटीन रेल कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो