scriptVIDEO: बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा, वेतन की होगी रिकवरी | Fake teacher against fir, salary will be recovered | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा, वेतन की होगी रिकवरी

— फिरोजाबाद में फर्जी शिक्षकों पर सख्त हुए अधिकारी, टूंडला और नारखी ब्लाक के छह शिक्षक—शिक्षिकाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

फिरोजाबादJan 25, 2020 / 01:17 pm

arun rawat

fake teacher

fake teacher

फिरोजाबाद। फर्जी शिक्षक—शिक्षिकाओं पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। एसआईटी की जांच में फर्जी पाए गए 30 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके बाद अब मुकदमे कराए जा रहे हैं। फिरोजाबाद जिले के टूंडला और नारखी ब्लाक में फर्जी पाए गए छह शिक्षक—शिक्षिकाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वर्ष 2004—05 का है मामला
वर्ष 2004—05 में फर्जी बीएड डिग्री हासिल कर नौकरी प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को लेकर एसआईटी जांच कर रही थी। अब आकर एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए फिरोजाबाद डॉ. अरविंद पाठक को सौंपी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। फिरोजाबाद में अभी तक 84 शिक्षकों के बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है। बीएसए ने संबंधित बीईओ को मामले में फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बर्खास्त होने वाले शिक्षकों में सबसे अधिक टूंडला और शिकोहाबाद ब्लाक में पांच—पांच हैं। बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि बर्खास्त श़िक्षक—शिक्षिकाओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। इनसे अभी तक लिए गए वेतन की वसूली भी की जाएगी।
यह शिक्षक किए गए बर्खास्त
ब्लाक अरांव—
प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र तैनाती प्राथमिक विद्यालय ककरारा
रामनरायन पुत्र श्याम सुंदर गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पीथनपुर
कुसुमलता पुत्री बारेलाल प्राथमिक विद्यालय कचोलर
ब्लाक मदनपुर—
नवदीप कुमार पुत्र अरविंद कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला कोठी
धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राधेश्याम प्राथमिक विद्यालय नगला पाती
स्वेता सिकरवार पुत्री रमेश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय स्वरूपनगर
अमित कुमार चंदेल पुत्र फेरू सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैमतपुर
संजय कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह प्राथमिक विद्यालय नगला मुंशी
ब्लाक नारखी—
पूनम सिंह पुत्री जितेन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय डौरी
जोगेन्द्र पाल सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय रूहासी
जयवीर सिंह पुत्र गेंदालाल प्राथमिक विद्यालय ईखू
ब्लाक खैरगढ़—
अनूप कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय इन्रई
श्रीमती रिकुल पुत्री जगदीश सिंह प्राथमिक विद्यालय बरौली
मिथलेश पुत्री ग्याप्रसाद प्राथमिक विद्यालय हाथवंत द्वितीय
अर्चना कुमारी पुत्री सुखराम सिंह प्राथमिक विद्यालय कटैना हर्षा
ब्लाक शिकोहाबाद—
वर्षा रानी पुत्री प्रेमकिशोर प्राथमिक विद्यालय गांगई
सत्यप्रकाश पुत्र फेरू सिंह प्राथमिक विद्यालय अब्बासपुर
अंजना रजक पुत्री बाबूलाल रजक प्राथमिक विद्यालय बिलौटिया
संजय कुमार पुत्र छोटेलाल प्राथमिक विद्यालय सौरख
कुमारी पंकज पुत्री इन्द्रपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय छटनपुर
ब्लाक फिरोजाबाद—
मधुलता इसौलिया पुत्री पवन चक्रवर्ती प्राथमिक विद्यालय बरकतपुर
देवेन्द्र पुत्र लल्लू सिंह प्राथमिक विद्यालय खरसूली
अंजूलता पुत्री रामभगत सिंह प्राथमिक विद्यालय उलाउ
ब्लाक जसराना—
रनवीर सिंह पुत्र रोशन सिंह प्राथमिक विद्यालय खेरिया अहमद द्वितीय
राजीव कुमार पुत्र दिलीप कुमार प्राथमिक विद्यालय सबलपुर
ब्लाक टूंडला—
मोहनदेवी पुत्री रामस्वरूप प्राथमिक विद्यालय नगला दत्त
सीमा चौधरी पुत्री राजवीर सिंह प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर फैक्टी
चन्द्रपाल सिंह पुत्र किशोरीलाल प्राथमिक विद्यालय गोथुआ
पुनीत कुमार सिंह पुत्र महावीर सिंह प्राथमिक विद्यालय सतौली नगला महादेव
विजय कुमार उपाध्याय पुत्र जेपी उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय एटा
इनके विरुद्ध हुआ मुकदमा
खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला तरुण कुमार ने अलग-अलग थानों में छह शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीईओ ने बताया कि पुनीत कुमार सहायक अध्यापक सतौली, सीमा चैधरी प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर फैक्ट्री और मोहन देवी प्राथमिक विद्यालय नगला दत्त के विरुद्ध थाना टूंडला में, विजय कुमार उपाध्याय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एटा के विरुद्ध थाना पचोखरा में व पूनम सिंह प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय डौरी, चन्द्रपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय गोथुआ के विरुद्ध थाना नारखी में तहरीर दी है। तहरीर दिए जाने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Home / Firozabad / VIDEO: बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा, वेतन की होगी रिकवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो