scriptसुहागनगरी में ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सात घंटे तक चला राहत कार्य | Fire caused by short circuit glass factory in Firozabad | Patrika News

सुहागनगरी में ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सात घंटे तक चला राहत कार्य

locationफिरोजाबादPublished: Mar 31, 2021 06:55:49 pm

Submitted by:

arun rawat

— फिरोजाबाद के ढोलपुरा रोड स्थित फारूखी ग्लास फैक्ट्री का मामला, पांच फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग।

fire

आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ग्लास फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सात घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें—

पत्नी से बच्चों को पाने के लिए विद्युत टावर पर चढ़ गया युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि फूल गए पुलिस के हाथ पैर

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शहर के नगला भाऊ ढोलपुरा रोड स्थित फारुखी ग्लास फैक्टरी में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त फैक्टरी के अंदर काम हो रहा था। आग की जानकारी होते ही फायर विभाग के साथ फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग के कर्मचारियों को करीब सात घंटे का समय लग गया। आग लगने के कारण करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर
शहर के सागर मित्तल और समर मित्तल की नगला भाऊ ढोलपुरा रोड पर फारुखी नाम से ग्लास फैक्टरी है। फैक्टरी के अंदर ही कागज के रोल, कार्टून और पैकिंग का सामान रखने के लिए गोदाम बना हुआ है। बुधवार को फैक्टरी के अंदर काम चल रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट से कागज के रोल और कार्टूनों में आग लग गई। आग की लपटों को देख श्रमिक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं गोदाम खुले में होने के कारण हवा के साथ ही आग की लपटें भी फैलने लगीं। सूचना पर फार ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब सात घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ सदर हीरालाल कनौजिया, एसडीएम सदर राजेश कुमार के साथ एलआईयू और लाइनपार थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो