scriptVIDEO: ईंट बनाने के भट्टे में बन रही थी जहरीली शराब, पुलिस ने बरामद किया ‘मौत’ का सामान | Firozabad Police caught Thousands of liters Duplicate Liquor | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: ईंट बनाने के भट्टे में बन रही थी जहरीली शराब, पुलिस ने बरामद किया ‘मौत’ का सामान

— थाना फरिहा पुलिस को मिली सफलता, करीब 20 लाख रुपए की शराब बरामद।— ईंट के भट्टे पर सुरंग के अंदर बनाई जा रही थी शराब।

फिरोजाबादAug 14, 2019 / 05:27 pm

अमित शर्मा

wine

wine

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में रक्षाबंधन के पर्व से एक दिन पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरिहा क्षेत्र में लाखों रुपए की शराब बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस भागे आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध पुलिस गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कर रही है।
यह भी पढ़ें—

पहली बार कश्मीरी महिलाओं के हाथों में खनकेंगी फिरोजाबाद के ‘हरे कांच की चूड़ियां’,ये है बड़ी वजह

फरिहा क्षेत्र में पकड़ा जखीरा
एसपी देहाज राजेश कुमार ने बताया कि फरिहा इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद सिंह को सूचना मिली कि गांव मीतपुरा स्थित एमएसर् ईंट उद्योग (ईट भट्टा) पर नकली शराब बनाने का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने भट्टे को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस को देखकर तीन आरोपी भाग गए जबकि एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।
यह भी पढ़ें—

युवक की निर्मम हत्या कर शव को तालाब में फेंका, नजारा देखकर कांप गई लोगों की रूह

यह सामान हुआ बरामद
एसपी के मुताबिक मौके से नकली देशी शराब की 502 पेटी (4518 लीटर कीमत करीब 20 लाख रुपए) मार्का मस्ती व फाइटर शराब के खाली क्वार्टर, ढक्कन एक ड्रम शराब बनाने का कैमीकल करीब 200 लीटर, एल्कोहलिक मीटर, सील लगाने के उपकरण नकली रैपर व नकली क्यूआर कोड़ स्टीकर, एक कार समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम संजय कुमार राजपूत पुत्र फूलन सिंह राजपूत निवासी नगला कांश थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद बताया। वहीं फरार आरोपियों के नाम अनिल कुमार उर्फ लीला पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद, सत्यवीर उर्फ सत्ते पुत्र नेकसेलाल और दुर्गेश कुमार उर्फ डीके पुत्र नाथूराम निवासी खडी का नगला थाना अवागढ जनपद एटा बताया।

Home / Firozabad / VIDEO: ईंट बनाने के भट्टे में बन रही थी जहरीली शराब, पुलिस ने बरामद किया ‘मौत’ का सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो