scriptफिरोजाबाद में मिलावट खोरी: देशी घी के डिब्बे में भरा था डालडा, जांच में हुआ खुलासा | Food department's adulteration in food items checked in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में मिलावट खोरी: देशी घी के डिब्बे में भरा था डालडा, जांच में हुआ खुलासा

– बेसन के लड्डू में मिलाया जा रहा था प्राण घातक केमिकल, खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा बस स्टैंड में की गई जांच।

फिरोजाबादJul 13, 2019 / 06:18 pm

arun rawat

Food

Food

फिरोजाबाद। शनिवार को खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा बाजार में बिकने वाली खाने पीने के सामान की जांच की गई। जांच में कई चैंकाने वाले कारण सामने आए। खाने-पीने के सामान में जिंदगी समाप्त करने वाले केमिकल पाए गए। टीम ने उन केमिकल का प्रयोग न करने की सलाह दी।
Food
खाद्य विभाग ने की जांच
मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह के नेतृत्व में फूड सेफ्टी वाहन टूंडला बस स्टैंड पहुंचा। जहां फलों को पकाने और मिष्ठान व परचून की दुकानों पर बिकने वाले खाने-पीने के सामान की निश्शुल्क जांच की। मौहम्मदाबाद निवासी मसूद अली खान पुत्र मोहम्मद अली ने एक माॅल से खरीदे अमूल कंपनी के देशी घी के डिब्बे की जांच कराई। जिसमें डालडा मिक्स पाया गया। वहीं फीरोजाबाद रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से सैंपल लिया। जिसमें जान लेवा केमिकल का मिश्रण पाया गया।
टीम ने दुकानदारों को दिए सुझाव
टीम ने तत्काल मौके पर ही मिलावटी सामान की जांच कर दुकानदारों को हानिकारक पदार्थो का प्रयोग न करने की सलाह दी। इस दौरान करीब 20 से अधिक लोगों ने खाने-पीने के सामान की जांच कराई। मुख्य खाद्य निरीक्षक ने बताया कि यह कैंप लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगाया गया था। दुकानदार केमिकल का प्रयोग करते हैं लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि केमिकल कितना हानिकारक हो सकता है। इसी की जानकारी दुकानदारों और लोगों को निश्शुल्क दी गई थी। जांच के बाद रिपोर्ट भी तत्काल बताई गई।

Home / Firozabad / फिरोजाबाद में मिलावट खोरी: देशी घी के डिब्बे में भरा था डालडा, जांच में हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो