scriptफिरोजाबाद में जानिए कोविड 19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां | Health Department prevention of Kovid 19 in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में जानिए कोविड 19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

— कोरोना की जांच कराने के लिए टोल फ्री नंबर या फिर बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबरों पर कर सकते हैं फोन

फिरोजाबादJul 21, 2020 / 02:48 pm

arun rawat

kovid hospital

kovid hospital

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में शहरवासियों के लिए यह जानकारी होना आवश्यक है कि इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्या—क्या तैयारियां कर रखी हैं। जिले में कितने कोविड अस्पताल हैं। आज हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं। टोल फ्री नंबर सेे लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम नंबर की जानकारी भी आपको इस खबर के माध्यम से मिल सकेगी।
सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में कोविड को लेकर कोई भी व्यक्ति
टोल फ्री नंबर 18001803142 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर कंट्रोल रूम जिलाधिकारी कार्यालय 05612—285144, कंट्रोल रूम मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद 7579829009 और जिला सर्विलांस अधिकारी 7983224705 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिले में जिला अस्पताल के सौ शैया अस्पताल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एफएच मेडिकल कॉलेज और शिकोहाबाद के जेएस कॉलेज को तैयार किया गया है। इन भी के अंदर बेडों की संख्या करीब 250 है। कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना की जांच कराता है तो उसकी रिपोर्ट तीन से पांच दिन में विभाग को प्राप्त होती है। समय से रिपोर्ट न आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका परिवार दहशत में रहता है जबकि कुछ दिन पूर्व कोरोना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आने की बात कही जा रही थी।

Home / Firozabad / फिरोजाबाद में जानिए कोविड 19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो