scriptवीडियो: काली पल्सर सवारों ने 52 सेकंड में कर दिया ऐेसा काम कि पूरे जिले की पुलिस खोज रही इन्हें, पढ़िए क्या है पूरा मामला | Kali Pulsar raid racket looted one lakh | Patrika News
फिरोजाबाद

वीडियो: काली पल्सर सवारों ने 52 सेकंड में कर दिया ऐेसा काम कि पूरे जिले की पुलिस खोज रही इन्हें, पढ़िए क्या है पूरा मामला

– घर के सामने से थैला छींनकर भाग गए पल्सर सवार बदमाश, टूंडला नगर के नगर पालिका रोड स्थित राजपूत काॅलोनी का मामला, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए पल्सर सवार बदमाश।

फिरोजाबादSep 18, 2018 / 04:32 pm

अमित शर्मा

Loot

Loot

फिरोजाबाद। बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। मात्र 52 सेकंड में एक लाख लूटकर पल्सर सवार बदमाश फरार हो गए। आरोपित गली के बाहर दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
टूंडला थाना क्षेत्र का है मामला
नगर के राजपूत काॅलोनी निवासी अजय कुमार पाठक पुत्र गुरूदत्त पाठक फौज से रिटायर्ड हैं। उनके मकान पर निर्माण कार्य चल रहा है। मकान पर लैंटर डलवाने के लिए मंगलवार सुबह वह भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा सुभाष चैराहा से एक लाख रुपए थैले में रखकर बाइक द्वारा घर आ रहे थे। घर के सामने जैसे ही उन्होंने बाइक खड़ी कर थैला उतारा, पीछे से आए पल्सर सवार दो बदमाश उनके हाथ से थैला छींनकर फरार हो गए।
बदमाशों को पकड़ने पैदल भागा पीड़ित
बदमाशों को पकड़ने के लिए उन्होंने शोर मचाते हुए पैदल पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे। गली के बाहर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाश कैद हो गए। काले रंग की पल्सर सवार एक बदमाश धारीदार शर्ट पहने हुए था। लूट की सूचना पर एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ संजय वर्मा और इंस्पेक्टर बीडी पंाडे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बैंक में भी जानकारी ली। इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।
आते-जाते दिख रहे हैं बदमाश
पल्सर सवार बदमाश संभवतः बैंक से ही रिटायर्ड फौजी के पीछे लगे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे में फौजी के पीछे काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवक जाते नजर आ रहे हैं। फौजी जब घर के सामने रुके तब वह दोनों युवक थोेड़ी आगे जाकर वापस पल्सर मोड़कर आए और थैला छींनकर उसी रास्ते से भागे। जहां से वह आए थे। बदमाश सुबह करीब 10 बजकर 59 मिनट 30 सेकंड पर आए और घटना को अंजाम देकर 11 बजकर 22 सेकंड पर फरार हो गए।

Hindi News/ Firozabad / वीडियो: काली पल्सर सवारों ने 52 सेकंड में कर दिया ऐेसा काम कि पूरे जिले की पुलिस खोज रही इन्हें, पढ़िए क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो