scriptघेवर बना रहा हलवाई दुकानदार की लापरवाही से जिंदा जल गया, देखें वीडियो | One killed, five scorched by fire in cylinder | Patrika News
फिरोजाबाद

घेवर बना रहा हलवाई दुकानदार की लापरवाही से जिंदा जल गया, देखें वीडियो

शार्ट सर्किट से मकान में लग गई थी आग एक की हो गई थी मौत, पांच झुलसे।

फिरोजाबादAug 10, 2018 / 06:41 pm

अमित शर्मा

Fire

Fire

फिरोजाबाद। शार्ट सर्किट के चलते मकान में लगी आग में जलकर एक हलवाई की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चार मंजिला मकान में घेवर बनाने के दौरान हुआ। सिलेंडर बदलने के दौरान शार्ट सर्किट से सिलेंडर में आग लग गई थी। फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग को बुझाया।
शुक्रवार शाम हुआ हादसा
हादसा शुक्रवार शाम करीब चार बजे का है। फीरोजाबाद रोड स्थित बिहारी मार्केट में वीरेन्द्र स्वीट्स कॉर्नर के नाम से दुकान है। दुकान के पीछे ही गली में उनका चार मंजिला मकान बना हुआ है। जिसमें रक्षाबंधन पर्व को लेकर आधा दर्जन हलवाई घेवर बनाने में लगे हुए थे। तभी एक सिलेंडर खाली हो गया। जिसे बदलते समय शार्ट से सिलेन्डर में आग लग गई। शार्ट सर्किट से पूरे मकान में करंट फैल गया। आग लगते ही सभी बचने को भागने लगे। मकान चारों ओर से बंद होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। पांच युवक किसी तरह नीचे उतर आए। वह भी आग में झुलस गए।
करंट लगने से हो गई मौत
कृष्ण मुरारी उर्फ शहरी (35)पुत्र अमर सिंह बघेल निवासी नगला छैंकुर थाना टूंडला करंट लगने के कारण वहीं गिर पड़ा। जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय आधा दर्जन गैस सिलेन्डर भी वहीं रखे हुए थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग चौथी मंजिल व गली संकरी होने के कारण बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ये हुए हादसे का शिकार
हादसे मे सुखदेव (42)पुत्र ख्यालीराम, गिर्राज (40) पुत्र राम सिंह निवासीगण गढ़ी भक्ति, राकेश (46)पुत्र गोविंदराम, संतोष (22) पुत्र रामबाबू, बंटी (24)पुत्र कल्याण सिंह निवासीगण ग्राम नगला छैंकुर आग में झुलस गए।
मच गई अफरा-तफरी
मकान से आग की लपटें उठती देख आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। आग बुझने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। कोई भी ऊपर जाने की जहमत नहीं उठा पा रहा था।
सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
जिस घर में पांच भट्टियां चलाकर घेवर बनाने का काम किया जा रहा था। वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। मकान भी चारों ओर से बंद था। इसलिए एक व्यक्ति की जान चली गई। मकान में बिजली की फिटिंग भी नहीं थी। इसकी वजह से शार्ट सर्किट होने से पूरे मकान में करंट फैल गया था। आग से निपटने को भी कोई इंतजाम नहीं थे।

Home / Firozabad / घेवर बना रहा हलवाई दुकानदार की लापरवाही से जिंदा जल गया, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो