scriptअब मिलेगी कुपोषित बच्चों को राहत | Relief will now malnourished children | Patrika News
जयपुर

अब मिलेगी कुपोषित बच्चों को राहत

क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के लिए इलाज की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थापित कुपोषण उपचार केन्द्र प्रारम्भ हो गया है।

जयपुरFeb 20, 2016 / 07:42 pm

jainarayan purohit

क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के लिए इलाज की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थापित कुपोषण उपचार केन्द्र प्रारम्भ हो गया है। अब तक चार कुपोषित बच्चे भर्ती हो चुके हैं। इसमें से तीन बच्चों को दस दस तीन तक भर्ती कर छुट्टी भी मिल चुकी है। रायसिंहनगर से यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानान्तरित हुए छह बैडेड कुपोषण स्वास्थ्य केन्द्र (एमटीसी केन्द्र)हाल ही शुरु हुआ। इससे अब कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। कुपोषण उपचार केन्द्र में वार्ड 22 निवासी कुपोषित बच्ची अंजली, वार्ड बाइस निवासी रजनी पुत्री अमरचंद, वार्ड पचीस राधिका पुत्री कृष्ण कुमार को दस दस दिन तक भर्ती रखा। प्रतिदिन स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रत्येक बच्ची की मां को 1450-1450 रुपए का चैक दिए गए। जबकि गुरुवार को भर्ती डेढ़ वर्षीय जोया पुत्री सलीम का इलाज चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो