scriptइस गांव में हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा निर्णय, देखें वीडियो | Rural development not done people boycott Lok Sabha elections | Patrika News
फिरोजाबाद

इस गांव में हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा निर्णय, देखें वीडियो

— ग्राम पंचायत पमारी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

फिरोजाबादApr 01, 2019 / 01:14 pm

arun rawat

people

people

फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने महापंचायत कर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। गांव का मुख्य मार्ग दलदल बना हुआ है। ग्रामीणों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। गांव के लिए कोई और रास्ता न होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने इस समस्या से निजात न मिलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
मनी गढ़ी गांव का मामला
टूंडला तहसील से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पमारी के मजरा मनी गढ़ी और गढ़ी दयाराम में मूलभूत समस्याओं का अंबार है। रविवार को दोनों गांवों के ग्रामीणों की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनी गढ़ी के प्रांगण में हुई। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायतों के बाद भी गांव की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जलभराव की समस्या से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी होती है। कीचड़ से होकर लोग निकलने को विवश होते हैं।
रास्ता हो जाता है बंद
जरा सी बारिश होने के बाद गांव से एत्मादपुर और मितावली जाने वाला मार्ग बंद हो जाता है। गांव में न सड़क है और न बिजली और पानी ही। गंदे पानी की निकासी के लिए भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। मुख्य मार्ग जलभराव से दलदल हो गया है। आए दिन लोग उसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
गुलामी जैसे हैं हालात
आजादी के 58 साल बाद भी गांव में गुलामी जैसे हालात हैं। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। चेतावनी देने वालों में रामजी लाल शर्मा, कांता प्रसाद रावत, सत्य प्रकाश, देवी राम राठौर, शैतान सिंह राठौर, हरपाल यादव, रामवीर सिंह जाटव, मुकेश कुमार, प्रेम सिंह कुशवाह, दीवान सिंह यादव, मान सिंह बघेल, कालीचरण यादव, शहीद खाँ, मंगल खान, नवाजी खाँ, मुन्नी बेगम, रजिया बेगम, भानु प्रताप शर्मा, बाबू राम, मीरा देवी, कमलेश देवी, सर्वेश देवी, ओमवती देवी, ओमप्रकाश कुशवाह, विजेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, योगेंद्र कुमार आदि हैं।

Home / Firozabad / इस गांव में हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा निर्णय, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो